Raqesh Bapat Emotional Post: राकेश बापट लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्होंने ‘तुम बिन’, ‘वृंदावन’ और ‘कोई मेरे दिल में है’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड पर अपनी काबिलियत दिखाई और फिर टीवी में एंट्री की. उन्होंने कई फेमस सीरियल्स में काम किया, जिसमें ‘सात फेरे’, ‘मर्यादा’ और ‘कुबूल है’ जैसे टीआरपी के हाई रेटेड डेली सोप शामिल हैं. वह ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) सीजन 15 का भी हिस्सा रह चुके हैं.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो राकेश ने साल 2011 में ‘मर्यादा’ की को-स्टार रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी. हालांकि, साल 2019 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद वह ‘बिग बॉस 15’ की को-कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ भी रिलेशनशिप में रहे, लेकिन हाल ही में उनसे भी उनका ब्रेकअप हो गया. इस बीच राकेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


राकेश बापट का इमोशनल पोस्ट


राकेश बापट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह नाव में बैठकर फोन में देखते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए राकेश ने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “न चादर बड़ी कीजिये, न ख्वाहिशें दफन कीजिये, चार दिन की ज़िन्दगी है, बस चैन से बसर कीजिये… न परेशान किसी को कीजिये, न हैरान किसी को कीजिये, कोई लाख गलत भी बोले, बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये… न रूठा किसी से कीजिये, न झूठा वादा किसी से कीजिये, कुछ फुरसत के पल निकालिये, कभी खुद से भी मिला कीजिये.”






फैंस का रिएक्शन


राकेश बापट के इस पोस्ट पर उनके फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. सभी उनके द्वारा लिए गए नोट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर उनके द्वारा लिखी बातों को ‘कड़क’, ‘गहरी’, ‘ब्यूटीफुल’, ‘मजेदार लाइंस’ कहकर जमकर तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Jhalak Dikhhla Jaa 10: नीति टेलर की परफॉर्मेंस देख फूट-फूटकर रोए Karan Johar, बच्चों यश और रूही को लेकर कही ये बात


पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी