बिग बॉस 12: वाइल्ड कार्ड से घर में नहीं आएगी ये मशहूर एक्ट्रेस
बिग बॉस 12: टीआरपी रेटिंग्स में बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाने की वजह से मेकर्स जल्द से जल्द घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लाना चाहते हैं.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 अपने पांचवे हफ्ते में एंटर कर चुका है. वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने एलान किया था कि शो में जल्दी ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इसी एलान के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ सेलिब्रिटीज के नाम वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सामने आए हैं.
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कलर्स टीवी के सीरियल उतरन का हिस्सा रही एक्ट्रेस रशमी देसाई वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हिस्सा लेने वाली हैं. लेकिन रशमी ने खुद सामने आकर इस शो का हिस्सा बनने से इंकार किया है. एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम से बात करते हुए रशमी ने कहा, ''मैं क्यों बिग बॉस का हिस्सा बनने लगी. ये सब अफवाह है.''
View this post on Instagram
दरअसल, टीआरपी रेटिंग्स के मामले में बिग बॉस 12 कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. पिछले दो हफ्ते से यह सीरियल टॉप 10 से भी बाहर चल रहा है. ऐसे में मेकर्स की कोशिश है कि किसी तरह से ऐसे वाइल्ड कार्ड के तौर पर ऐसे कंटेस्टेंट्स को ला जाए जो कि पूरे गेम को बदल कर रख दें.
Bigg Boss 12, Day 31: घरवालों के निशाने पर आए श्रीसंत, सुरभि ने लगाए गंभीर इल्जाम
इससे पहले बिग बॉस के मेकर्स ने सुरभि राणा को बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर जगह दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि नेहा पेंडसे भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर एक बार फिर बिग बॉस के घर में आ सकती हैं.