Watch: Rashami Desai ने Bigg Boss 15 के दोस्तों के साथ किया 'कच्चा बादाम' पर डांस, Umar Riaz को किया मिस
Rashami Desai Video: रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) और नेहा भसीन के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर की हैं. जिसमें तीनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
![Watch: Rashami Desai ने Bigg Boss 15 के दोस्तों के साथ किया 'कच्चा बादाम' पर डांस, Umar Riaz को किया मिस rashami desai groove with rajiv adatia and neha bhasin on kacha badaam song watch video Watch: Rashami Desai ने Bigg Boss 15 के दोस्तों के साथ किया 'कच्चा बादाम' पर डांस, Umar Riaz को किया मिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/c31aa7bddf8518f6ab07725271de3877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashami Desai Dance Video: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बीते हफ्ते रश्मि देसाई का बर्थडे था और उन्होंने ये दिन अपने बिग बॉस के दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया है. रश्मि ने उमर रियाज (Umar Riaz), नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) के साथ पार्टी की और ढेर सारी मस्ती की. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. रश्मि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह राजीव और नेहा के साथ ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो वायरल हो गया है.
सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर हर कोई डांस करते हुए रील्स बना रहा है. अब ये ट्रेंड रश्मि ने अपने दोस्तों के साथ भी फॉलो कर लिया है. रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर ये डांस वीडियो शेयर किया है जो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है.
रश्मि ने किया डांस
रश्मि देसाई वीडियो में राजीव और नेहा के साथ अपने स्टाइल में कच्चा बादाम पर डांस कर रही हैं. तीनों मस्ती करते हुए ठुमके लगा रहे हैं. रश्मि ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-कच्चा बादाम. नेहा और राजीव यहां सिर्फ एक ही कच्चा बादाम था और वो था राजीव 20 टेक्स के बाद. उमर रियाज हमने तुम्हे मिस किया.
View this post on Instagram
रश्मि के पोस्ट पर राजीव अदातिया ने कमेंट किया- हमने ये कितनी बार किया था. फिर भी मैं तुम दोनों से बेहतर हूं. नेहा भसीन ने कमेंट किया- कच्चा बादाम उफ्फफफ.
आपको बता दें रश्मि देसाई की दोस्ती राजीव और नेहा से शो में ही हुई थी.चारों शो के बाद काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं और आए दिन मिलते रहते हैं. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Arpita Khan Property: Salman Khan की बहन अर्पिता ने मुंबई में खरीदी नई प्रॉपर्टी, करोड़ों में है कीमत!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)