Sidharth Shukla के निधन से उबर नहीं पा रहीं हैं Rashami Desai, कहा- वो बहुत स्पेशल थे, हम दोनों एक दूसरे की परवाह करते थे
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत को लेकर रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सिद्धार्थ को बहुत ही स्पेशल बताया है.
![Sidharth Shukla के निधन से उबर नहीं पा रहीं हैं Rashami Desai, कहा- वो बहुत स्पेशल थे, हम दोनों एक दूसरे की परवाह करते थे Rashami Desai revealed on the death of Sidharth Shukla said Siddharth was very special Sidharth Shukla के निधन से उबर नहीं पा रहीं हैं Rashami Desai, कहा- वो बहुत स्पेशल थे, हम दोनों एक दूसरे की परवाह करते थे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/b9a021f894080213ed4c22a6bb77ec6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 13 विनर और टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. बता दें कि उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया था. इस खबर न पूरी टीवी इंडस्ट्री और सिद्धार्थ के फैन्स के दिलों को तोड़ दिया था. वहीं उनकी कोस्टार रह चुकीं एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) को भी उनकी मौत से गहरा सदमा लगा था.
दोनों ने इस सीरियल में किया साथ काम
दरअसल दोनों को एकसाथ ‘दिल से दिल तक’ में पार्थ और शोरवोरी का रोल निभाते हुए देखा गया था. अफवाह ये भी थी कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा हैं. साथ ये भी सुना जाता था कि, सेट पर उनके बीच बहुत झगड़े होते हैं और वो एक-दूसरे से नफरत करते हैं लेकिन बिग बॉस 13 में जब दोनों एकसाथ आए तो कई मौकों पर उनकी दोस्ती भी देखी गई थी.
मैंने गाने के प्रमोशन रोक दिए थे
आखिरी बार सुबाहल्लाह नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली रश्मि देसाई ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि, सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता चलने के बाद उन्होंने अपने गाने के सभी प्रमोशन को बीच में रोक दिया थे.
सिद्धार्थ बहुत खास थे – रश्मि देसाई
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा कि, उन्होंने अपने जीवन में बहुत मुश्किल वक्त देखा है. लेकिन अपने काम से कभी समझौता नहीं किया. सिद्धार्थ की मौत से उन्हें गहरा सदमा लगा था. रश्मि ने कहा, "सिद्धार्थ बहुत खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े थे, हमारे मुद्दे थे लेकिन दिन के अंत में एक अच्छी दोस्ती हो जाती थी और हमने एक-दूसरे की परवाह भी की है. जैसे ही मुझे ये खबर मिली मैंने अपने गाने के सारे प्रमोशन रोक दिए, मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी.
सदमें में हैं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सभी को और खासकर उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल को पूरी तरह से तोड़ दिया है. उन्हें इन हालातों में देखकर कई लोगों के दिलों को ठेस पहुंची हैं. रिपोर्ट के अनुसार वो अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई है. और ठीक से खाना भी नहीं खा रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ सकता है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक वो जल्द ही शूटिंग पर वापसी करेंगी.
ये भी पढे़ं-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)