Bigg Boss 13: टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 की प्रतिभागी और अभिनेत्री रश्मि देसाई को इस बात का अहसास हुआ कि घर के सदस्य अरहान खान उनके टाइप के नहीं हैं और इसके चलते उनके कुछ प्रशंसक और शुभचिंतक काफी खुश हैं.रश्मि ने कहा है कि अरहान खान उनके टाइप का नहीं है' और उन्होंने यह भी कहा कि एक बार फिर चीजों के बारे में सोचने की जरूरत है.
इस बात को लेकर अरहान खान ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा है, "रश्मि ने ये कहीं नहीं बोला है कि मैं अरहान से रिश्ता खत्म कर रही हूं. तो लोग अज्यूम करना बंद करें प्लीज. उन्होंने कहा है कि जब वह घर से बाहर आएगी तो वह मुझसे बात करेगी. यह उन्होंने तब भी कहा था जब मैं घर के अंदर था. हमारा रिश्ता इतना नाजुक नहीं है. हम भावानात्मक रूप से जुड़े हुए हैं और यह इससे साबित होता है कि जब मैं घर से बाहर निकला था तो वह रो पड़ी थी. इससे साफ होता है कि एक दूसरे के लिए हम कितने मायने रखते हैं. हम घर में इस बारे में न बात करके केवल परिस्थिति को परिपक्वता से संभाल रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है फिर लोगों को ऐसी बातें करके क्यूं उसका तमाशा बनाना हैं."
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "रश्मि देसाई ने बता दिया कि अरहान खान उनके टाइप के नहीं हैं. रश्मि, तुमसे खुश हूं. आखिरकार तुमने हमारी बात सुनी. याद रखना कि मैं तुम्हारा भाई हूं और तुम्हें किसी मुसीबत में नहीं देख सकता. ईश्वर तुम पर अपनी कृपा बनाए रखें. अरहान खान तुम एक मतलबी इंसान हो, उससे अब दूर रहो, नहीं तो मैं तुम्हें खुश नहीं रहने दूंगा."
इस यूजर ने आगे लिखा, "मैं उस रात को नहीं भूल सकता जब तुम हमारे यहां सालगिरह की पार्टी में उसे लेकर आई थी. उसी रात मैंने तुमसे कहा था कि वह तुम्हारे लिए सही नहीं है. आज मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैंने जो कहा था, उसे तुमने आखिरकार समझा. "
इन ट्वीट्स को देखकर ऐसा लगता है कि ये शायद रश्मि के कुछ दोस्त हैं, जिन्होंने हमेशा रश्मि को अरहान से सावधान रहने को कहा था. आपको बता दें कि अरहान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रश्मि देसाई से काफी सारी बाते छुपाई थीं जो कि रश्मि को बिग बॉस के घर में पता चली. यहां तक की रश्मि को ये भी नहीं मालूम था कि अरहान खान का एक बच्चा भी है.
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड