दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. दोनों ने सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था और यहीं से वे दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. हालांकि, ‘बिग बॉस 13’ में उनके बीच का रिश्ता काफी बदल गया था. दोनों के बीच इतनी कड़वाहट हो गई थी कि, वे एक-दूसरे को देखना भी नहीं चाहते थे.
हालांकि, उनके बीच चाहे जितनी लड़ाई हो, वे एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहते थे. लेकिन 2 सितंबर 2021 को जब सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ था और रश्मि उनके घर पर पहुंची थीं. तब ट्रोलर्स ने उन्हें नकली बताते हुए जमकर ट्रोल किया था. अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वह तब तक काफी मजबूत हो गई थीं और शायद बेरहम हो गई थीं.
‘बीबीसी’ को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने ट्रोल्स को लेकर कहा, “तब तक मैंने अपने आपको काफी मजबूत बना लिया था या फिर शायद मैं बहुत बेरहम हो गई थी. मैं बहुत ईमानदार होना चाहूंगी, क्योंकि इस वक्त मेरी जिंदगी में काफी कुछ चल रहा था. जब मैंने सिद्धार्थ के साथ काम किया था, तब उसने मुझे बहुत करीब से जाना था. हम दोनों को एक-दूसरे की चीजें पता थीं. मैं हमेशा उसे कहती थी कि, उसके बड़े से शरीर में एक 10 साल का बच्चा है. वह बिल्कुल वैसा ही था, वह सिर्फ अपनी शर्तों पर जीता था.”
रश्मि ने आगे कहा, “ऐसा नहीं था कि, हमने ‘बिग बॉस 13’ के बाद बात नहीं की, हमने बात की, लेकिन कभी-कभी. वह अच्छा काम कर रहा था, तो अच्छा लगता था. हमने मैच्योर लेवेल पर एक-दूसरे के लिए एक लिमिट सेट कर लिया था. हमारी जर्नी सिर्फ हम जानते थे.”
‘बालिका वधू’ से रातों-रात स्टार बन वाले दिवंगत अभिनेता ने 2 सितंबर 2021 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.