Coronavirus: 'नागिन 4' के सेट पर एंट्री से पहले रश्मि देसाई ने कराई जांच, वायरल हो रहा है वीडियो
रश्मि देसाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि अपने नए शो 'नागिन 4' के सेट पर घुसने से पहले अपना टेंप्रेचर चेक कराती नजर आ रही हैं.
टेलीविजन अभिनेत्री रश्मि देसाई अपने फैंस के बीच कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. वर्तमान परिस्थिति में किस तरह से सुरक्षित रहा जाए, इस बारे में अपने प्रशंसकों को सलाह देने के बाद अब उनका एक और वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें रश्मि अपने नए शो 'नागिन 4' के सेट पर घुसने से पहले अपना टेंप्रेचर चेक कराती नजर आ रही हैं.
सोमवार को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भियानी द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा किया गया है. रश्मि ने खुद इस वीडियो पर एक हार्ट ईमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है.
निर्माता एकता कपूर ने भी इस पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, "आज शूटिंग के बंद होने तक के लिए नागिन की जांच की जा रही है."
रश्मि कार्यक्रम में शलाका का किरदार निभा रही हैं. इससे पहले, वह 'बिग बॉस 13' में दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड