Rashami Desai Troll: हाथ से बार-बार ड्रेस संभालती नजर आईं रश्मि देसाई, यूजर्स बोले- 'ऐसे कपड़े पहनती ही क्यों हो'
Rashami Desai: ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2022 के दौरान रश्मि देसाई ने ऐसी ड्रेस पहनी थी कि उन्हें बार-बार संभालना पड़ रहा था. वहीं सोशल मीडिया पर भी रश्मि को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
Rashami Desai Troll: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को उनके शो ‘उतरन’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने अपनी चुलबुली मुस्कान और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीत लिया और घर-घर पहचानी जाने लगी. इसके बाद बिग बॉस 13 से भी रश्मि देसाई काफी फेमस हुई. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग हैं. हालांकि कई बार एक्ट्रेस को उनके ड्रेसिंग की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है. ग्राज़िया यंग फैशन अवार्ड्स 2022 (Grazia Young Fashion Awards) के रेड-कार्पेट इवेंट में अपने ग्लैमरस अवतार में पहुंची रश्मि को अपने आउटफिट की वजह से अब ट्रोल होना पड़ रहा है.
रश्मि ने ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया था
बता दे कि इवेंट के लिए, रश्मि ने ऑल-ब्लैक लुक कैरी किया था. उन्होंने बॉडी-हगिंग जंपसूट पहना था. उनके इस आउटफिट में एक क्रॉस-बो-स्टाइल वाली डीप नेकलाइन भी थी. इसके साथ ही, रश्मि ने सटल मेकअप लुक चुना था. एक्ट्रेस ने मीडियम साइज गोल्ड हूप्स, स्टेटमेंट गोल्डन बैंग्लस और कुछ रिंग्स के साथ खुद को एक्सेस किया था. कुल मिलाकर, रश्मि का लुक बेहद मॉर्डन था.
View this post on Instagram
ड्रेस संभालती नजर आईं रश्मि
हालांकि, नेटिज़न्स का एक सेक्शन को उनका आउटफिट जरा भी पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस भी अपनी ड्रेस को लगातार संभालती नजर आ रही थीं. दीवा के रेड कार्पेट पर चलने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पैपराज़ी के साथ चैट सेशन में बिजी होने के दौरान रश्मि को अपने क्लीवेज पर हाथ रखते हुए इसे कवर करते देखा गया.
रश्मि को ट्रोल कर रहे यूजर्स
वीडियो वायरल होने के साथ ही यूजर्स ने रश्मि को उनके आउटफिट के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “सेलेब को अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए!” वहीं एक यूजर ने लिखा, “ बहुत ही चीप आउटफिट है.खुद ही अनकंफर्टेबल हो रही है.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ अगर आपको हाथों से कवर करना पड़ रहा है तो ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो?”
कई बार रश्मि को किया जाता है ट्रोल
वैसे, यह पहली बार नहीं है जब रश्मि को उनकी कपड़ों की च्वाइस के लिए या बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया गया है. उन पर अक्सर भद्दे कमेंट्स किए गए हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इन कमेंट्स या ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है.