Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है. रश्मि ने हाल ही में सिद्धार्थ पर शो बाहर निकलवाने का आरोप लगा दिया था तो वहीं सिद्धार्थ ने रश्मि की शिकायत बिग बॉस से कर दी. हाल ही के एपिसोड में घर में बनी जेल की सलाखें दिखाई गईं. टास्क में 'बिग बॉस' ने सभी घरवालों को कहा कि आपसी सहमति से दो नाम बताए जिसे वह जेल में भेजना चाहते हैं.
ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि में एक बार फिर से लड़ाई शुरू हो गई. रश्मि ने पहले सिद्धार्थ डे और देवोलीना का नाम लिया वहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि और पारस छाबड़ा का नाम ले लिया. दोनों ने इन नामों को जेल के लिए सेलेक्ट करने की वजह भी बता दी.
टास्क के बाद सभी वहां से चले गए. इसके बाद विग बॉस ने क्वीन देवोलीना से फाइनल नाम पूछे तो सभी का फैसला दोबारा वोटिंग का था. हालांकि जब दोबारा वोटिंग हुई त कुछ कंटेस्टेंट ने अपने फैसले बदल लिए थे. इस लिस्ट में रश्मि देसाई का नाम भी था. दोबारा हुई वोटिंग में रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ डे की जगह सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया. इसी कारण दोनों में लड़ाई हो गई.
Bigg Boss 13: शहनाज के बाद अब माहिरा के लिए धड़का पारस का दिल, बोले- ला तेरी मांग भर दूं
इस दौरान रश्मि ने कहा, "सिद्धार्थ कह रहे हैं कि मैं उनसे झगड़ा करती हूं तो मैं उनकी इस वजह को नहीं मानती. मेरा घर में सिर्फ उन्हीं से ही झगड़ा हुआ है और किसी से नहीं. हाथ लगाने वाला और झगड़ा करने वाला दोनों वजह अलग-अलग हैं. जब सभी लोग इस बात पर सहमत हो जाते हैं कि अपने खाने के बर्तन धुलेंगे तो वो नहीं होते. स्पेशल पॉवर के तहत वह मेरे नौकर हैं इसलिए मैं जो कहूंगी उन्हें करना पड़ेगा. आप मेरी लोगों के सामने इमेज खराब कर रहे हैं." इस पर सिद्धार्थ ने कहा, "आपने अपना पॉवर अच्छे से इस्तेमाल भी किया है. मैंने आपको टच नहीं किया. मैं आपके सामने दोनों हाथ जोड़कर खड़ा था. आप मेरे सामने से जाएंगी तो आप टच होगीं मुझसे, मैं नहीं."
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला का हाथ थामे सो रही थीं शहनाज, उठा कर ले गए पारस छाबड़ा
ऐसे में सिद्धार्थ काफी गुस्सा हो जाते हैं और बिग बॉस से रश्मि की शिकायत करते हुए कहते हैं "यह लड़की मुझ पर गंभीर आरोप लगा रही है. वह कह रही हैं कि मैं उनकी इमेंज खराब कर रहा हूं. छूने की कोशिश कर रहा हूं. मैं इससे सहमत नहीं हूं और यह मेरी छवि खराब कर सकता है." इस पर 'बिग बॉस' कहते हैं "जो आपने कहा और किया और जो रश्मि ने कहा और किया दोनों ही दर्शक देख रहे हैं. इसलिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है."
Bigg Boss 13: तीसरी बार नॉमिनेट हुईं रश्मि देसाई, घर से बाहर हो सकती हैं माहिरा शर्मा
सिद्धार्थ शुक्ला संग डेटिंग की खबरो पर पहली बार बोली आरती- "मुझे शादी करनी है, बच्चे पैदा करने है"
सास, बहू और साजिश: देखिए टीवी की दुनिया की मनोरंजक खबरें