'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' तड़कते-भड़कते गाने से रश्मि देसाई ने मचाया था धमाल, 'बलम' को रिझाती आई थीं नजर, खूब मटकाई कमरिया
Rashmi Desai Old Song: रश्मि देसाई टीवी की बड़ी स्टार हैं. उन्होंने भोजपुरी में भी काम किया है. रश्मि के गाने काफी वायरल हुए थे. एक्ट्रेस ने अपने डांस से तहलका मचा दिया था.
!['चढ़ल जवानी रसगुल्ला' तड़कते-भड़कते गाने से रश्मि देसाई ने मचाया था धमाल, 'बलम' को रिझाती आई थीं नजर, खूब मटकाई कमरिया rashmi desai bhojpuri film chadhal jawani rasgulla viral song 'चढ़ल जवानी रसगुल्ला' तड़कते-भड़कते गाने से रश्मि देसाई ने मचाया था धमाल, 'बलम' को रिझाती आई थीं नजर, खूब मटकाई कमरिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/13/58ed0ad5ba80adb90ad578bec757d0e41731492406842587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashmi Desai Old Song: सीरियल उतरन की 'तपस्या' आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने तपस्या का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया था. रश्मि टीवी की पॉपुलर स्टार बन गईं. लेकिन क्या आपको पता है कि रश्मि ने अपने करियर में भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस के गाने खूब वायरल होते थे.
जब 'बलम' को रिझाती नजर आईं रश्मि
उनका सॉन्ग चढ़ल जवानी रसगुल्ला तो काफी चर्चा में रहा है. ये फिल्म बलमा बड़ा नादान का सॉन्ग है. गाने को सिंगर कल्पना ने गया है. लिरिक्स इसके विनय बिहारी ने लिखे हैं. टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर ये गाना अवेलेबल है. इस गाने में रश्मि देसाई साड़ी पहने ठुमके लगाती दिख रही हैं.
वो अपने बलम को रिझाती नजर आ रही हैं. वो अपनी खूबसूरती का जलवा गाने में खूब बिखेरती नजर आईं. काली साड़ी पर लाल चूड़ी पहने दिखीं रश्मि बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इस गाने में सिंदूर और मंगलसूत्र भी फ्लॉन्ट किया है. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 96 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
इन भोजपुरी फिल्मों में दिखी थीं रश्मि
बता दें कि रश्मि ने अपने करियर की शुरुआत में कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया. वो बलमा बड़ा नादान के अलावा माई रे करदे बिदाई हमार, कब होई गौना हमार, तुलसी, सुहागन बना दे सजना हमार, नदिया के तीर, दूल्हा बाबू, बंधन टूटे ना, कंगना खनके पिया के अंगना, तोसे प्या बा जैसी तमाम भोजपुरी फिल्में की हैं.
रश्मि के टीवी शोज की बात करें तो वो रावण, परी हूं मैं, Ssshhhh...Phir Koi Hai, मीत मिला दे रब्बा, उतरन, कॉमेडी सर्कस 3 का तड़का, झलक दिखला जा, इश्क का रंग सफेद, नच बलिए 7, मजाक मजाक में, रसोई की जंग मम्मियों के संग, बिग बॉस 13, नागिन 6, दिल से दिल तक जैसे शोज में अपनी एक्टिंग का जलाव बिखेरती दिखीं.
ये भी पढ़ें- दूसरे धर्म के एक्टर से शादी करने जा रही हैं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, परिवार को मंजूर नहीं था रिश्ता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)