रश्मि देसाई को दिखा दिया गया है 'नागिन 4' से बाहर का रास्ता, जानें मेकर्स ने क्या लिया है फैसला?
शो के निर्माता 'नागिन 4' के बजट को कम करना चाहते हैं. निर्माताओं ने कोरोनो वायरस और लॉकडाउन के कारण हुई क्षति का सामना करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है.
कोरोनावायरस और लॉकडाउन के दौरान टीवी प्रशंसक इस बात के इंतजार में हैं कि वक्त कब बदलेगा और धारावाहिकों की शूटिंग शुरू होगी जिसके कारण वे अपने पसंदीदा किरदारों को टीवी पर देख पाएं. नागिन 4 के प्रशंसकों के लिए भी ऐसी ही स्थिति है जो इस अलौकिक शो में ट्विस्ट और टर्न देखेंगे देखना चाहते हैं. इसी बीच 'नागिन 4' की रश्मि देसाई से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रहे हैं.
रश्मि शो में शलाका के किरदार में नजर आती है. इस खबर को जानने के बाद उनके प्रशंसकों को निराशा होगी. रश्मि एकता कपूर के टीवी शो 'नागिन 4' से बाहर हो गई हैं. दूसरी ओर इस शो के निर्माताओं ने रश्मि देसाई के चरित्र शलाका को खत्म करने का मन बना लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले चैनल ने 'नागिन 4' के सितारों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रश्मि देसाई अब लॉकडाउन के बाद शो की शूटिंग नहीं करेंगी. शो के निर्माता अब 'नागिन 4' के बजट को कम करना चाहते हैं. निर्माताओं ने कोरोनो वायरस और लॉकडाउन के कारण हुई क्षति का सामना करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है. रश्मि 'नागिन 4' में काम करने के लिए बड़ी रकम ले रही थीं. लॉकडाउन के बाद मेकर्स सीरियल पर इतना खर्च करने को तैयार नहीं हैं. इस वजह से रश्मि देसाई को 'नागिन 4' से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 'नागिन 4' के मुख्य कलाकार निया शर्मा और विजेंद्र कुमेरिया का भी शो में वापसी करना एक संशय की तरह ही है. हालांकि निर्माताओं ने अब तक इन दोनों सितारों पर कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन शायद दोनों को जल्द ही हटा दिया जाएगा. कोरोनावायरस और लॉकडाउन में चल रहे वित्तीय संकट के कारण, नागिन 4 के निर्माताओं को इस तरह के सख्त फैसले लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. इस खबर को सुनकर रश्मि के प्रशंसकों को निश्चित रूप से बहुत बुरा लगेगा. रश्मि देसाई, जो 'बिग बॉस 13' में एक बड़ी हिट थीं, टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो प्रशंसकों के दिलों पर राज करती हैं.
यहां पढ़ें
सलमान ने लॉन्च किया अपना ग्रूमिंग केयर ब्रांड, फैंस से कहा- 'सैनिटाइजर आ चुके हैं'
रणवीर को किस करतीं दीपिका का यह वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें