'4 दिन मैं सड़क पर थी', जब इस पॉपुलर एक्ट्रेस के पास नहीं था घर, 20 रुपये में खाना पड़ा कंकड़ वाला खाना, करोड़ों के कर्ज में डूबी
Rashmi Desai Struggle Phase: एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी स्ट्रगल देखा है. एक समय तो ऐसा था जब उनके पास घर नहीं था तो वो गाड़ी में रही हैं.
Rashmi Desai Struggle Phase: एक्ट्रेस रश्मि देसाई टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. उन्होंने शो 'उतरन' से घर-घर में पहचान बनाई थी. इस शो में वो तपस्या के रोल में थीं. प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस के बावजूद एक्ट्रेस को काफी स्ट्रगल झेलना पड़ा. उनकी पर्सनल लाइफ में काफी दिक्कतें रहीं.
झेला टूटी शादी का दर्द
रश्मि ने एक्टर नंदीश संधू संग शादी की थी. लेकिन उनकी शादी 5 साल में ही टूट गई. रश्मि ने बताया कि वो करोड़ों के कर्जे में भी डूब गई थीं. इसी के साथ उन्हें सड़कों पर गाडियों में रहना पड़ा था.
20 रुपये में खाया खाना
पारस छाबड़ा के शो में रश्मि देसाई ने बताया कि उन्होंने आर्थिक तंगी देखी है. उन्होंने कहा- 'मेरे ऊपर टोटल 3.25 करोड़ का कर्जा था. मेरा घर चला गया था. मेरा शो भी अचानक बंद हो गया था. 4 दिन मैं सड़क पर थी. मैं अपनी गाड़ी में सोती थी. मैंने अपने मैनेजर के घर पर अपना सामान रखा था. मैं अपने परिवार से बिल्कुल अलग हो गई थी. 20 रुपये में खाना आता था, जिसमें कभी कभी कंकड़ भी होते थे, मैंने वो खाना खाया है. उस वक्त वो खाना भी बड़ी बात होती थी.'
View this post on Instagram
जीरो पर आ गई थी रश्मि
उन्होंने कहा- 'मैं बहुत स्ट्रॉन्ग बैकग्राउंड से नहीं आती हूं. मेरी मम्मी ने बहुत मेहनत की है. मेरी लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव रहे. 2017 में मेरी परिवार के साथ अनबन चल रही थी. उस वक्त मैं फाइनेंशियली बहुत कमजोर थी. आप कह सकते हैं कि मैं जीरो पर थी. मेरे ऊपर करोड़ों का लोन था. तो मुझे लगा कि मैं कैसे इससे उबरूंगी. उस वक्त मुझे शो दिल से दिल तक मिला था. उससे जितनी भी कमाई हुई मैंने अपना फ्यूचर सिक्योर किया. लेकिन मुझे इंवेस्टमेंट करना नहीं आता था. मैं बहुत बिमार पड़ गई थी. तो फिर मैंने बिग बॉस किया.'
ये भी पढ़ें- Barzakh Review: रूह की दास्तां...मोहब्बत के दायरे में फंसी 'जिंदगी', क्यों अलग हैं फवाद खान-सनम सईद का शो?