नई दिल्लीः बिग बॉस सीजन 13 के फाइनल में रश्मि देसाई ने अपनी जगह बना ली है. रश्मि देसाई अपनी प्रोफेशेनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी रही हैं. रश्मि देसाई का जन्म असम के नागांव में हुआ था. वहीं रश्मि देसाई ने महज 19 साल की उम्र में अपना करियर शुरुआत कर दी थी. रश्मि ने टीवी सीरियल 'उतरन' में 'तपस्या' का किरदार निभाया था. जिसके बाद से उन्हें एक अलग पहचान मिली.


बिग बॉस सीजन 13 के फाइनल में पहुंचने वाली रश्मि देसाई 'दिल से दिल तक' टेलीविजन धारावाहिक में भी अभिनय कर चुकी हैं. जिसमें रश्मि के साथ बिग बॉस सीजन 13 के एक और फाइनलिस्ट सिद्धार्थ शुक्ला ने भी अभिनय किया है. 'उतरन' के बाद रश्मि देसाई को कई हिंदी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला. वहीं रश्मि देसाई ने कई भोजपूरी फिल्मों में भी काम किया है.


पुलवामा हमला बरसीः कई संगठनों ने शहादत को सलाम करने के लिए रखे हैं कार्यक्रम


'उतरन' धारावाहिक के सेट पर रश्मि देसाई की मुलाकात नंदिश संधु से हुई थी. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद रश्मि देसाई ने 2012 में 'उतरन' में अपने को-स्टार नंदिश संधु से शादी कर ली. वहीं शादी के चार साल बाद ही दोनों की शादी टूट गई. 'नच बलिए 7' के दौरान अपने रिलेशन को बचाने के लिए रश्मि ने एक और कोशिश की लेकिन इस दौरान रश्मि ने अपनी मिसकैरेज का खुलासा किया था. जिसके बाद रश्मि देसाई ने नंदिश संधु से तलाक ले लिया था.


'कबीर सिंह' के बचाव में आईं विद्या बालन, बोलीं- 'हर कहानी के दो पहलू होते हैं'