Ratan Raajputh Video: ‘संतोषी मां’ और ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे टीवी सीरियल्स से नाम कमा चुकीं रतन राजपूत (Ratan Raajputh) पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि, वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियोज शेयर करके अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी चीजों की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर रही हैं, साथ ही वह दुनिया को अपने बारे में खुलकर बता रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक ऐसी घटना का खुलासा किया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.


चोर के पीछे भाग रही थीं रतन राजपूत


रतन राजपूत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए एक डरावनी घटना का खुलासा किया है. वीडियो की शुरुआत एक्ट्रेस के फोन खरीदने से होती है, क्योंकि पुराना फोन खराब होने के बाद वह नया फोन खरीदने एक स्टोर में जाती हैं. इसके बाद वह अपनी फोन चोरी होने का किस्सा सुनाती हैं. वह बताती हैं कि, एक बार जब वह दिल्ली में मंडी हाउस से थिएटर करके वापस लौट रही थीं, तब उनका किसी ने फोन छीन लिया था. ये उनका पहला फोन था.


जब रतन राजपूत को जंगल में ले जा रहा था एक शख्स


रतन राजपूत ने बताया कि, जब उनका फोन चोरी हुआ तो जनता सिर्फ देख रही थी और कुछ भी रिएक्ट नहीं कर रही थी. इसके बाद वह  अपना फोन वापस लेने के लिए चोर के पीछे भागीं, लेकिन वह इसके चलते एक ऐसी जगह पहुंच गईं, जहां उनके साथ एक डरावनी घटना होते-होते बचा. एक्ट्रेस ने कहा, “अचानक से मेरे पास एक लड़का आया, जिससे मैंने फोन के लिए मदद मांगी. फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे घसीटने लगा. इस दौरान वह अजीब तरह से हंसने लगा. मैं उससे कह रही थी कि, वह मुझे छोड़े. मैं ताकत लगाकर उससे छूट करके सड़क की ओर जाना चाहती थी, लेकिन वह मुझे जंगल की ओर घसीट रहा था.”



रतन राजपूत के लिए ये घटना दिल दहला देने वाली थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, कैसे कोई उनकी मदद नहीं कर रहा था और वह अंदर ही अंदर कमजोर पड़ रही थीं. हालांकि, बाइक सवार एक शख्स ने उनकी मदद की और उससे बचाया. उस लड़के ने उन्हें घर तक ड्रॉप किया. रतन ने इस दर्दनाक घटना को सुनाते हुए घबरा रही थीं.


यह भी पढ़ें


Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- हम टीनेजर्स नहीं हैं...


Actress नहीं Journalist बनना चाहती थी टीवी की ये Naagin, अब Tv इंडस्ट्री में चलता है सिक्का