Ratan Raajputh On South Film Industry: रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हैं. रतन को टीवी पर ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का किरदार निभाकर घर-घर पहचान मिली थी. इसके बाद वे कई सीरियल्स में नजर आईं लेकिन काफी समय से वे पर्दे से दूर है. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और अपने करियर के बारे में कई खुलासे किए.


रतन राजपूत ने साउथ फिल्में क्यों ठुकराई
पिंकविला को दिए इंटरव्य में रतन राजपूत ने बताया कि जब वह ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ कर रही थीं तो उन्होंने साउथ फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे. एक्ट्रेस ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा, "मुझे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बहुत सारे फोन आते थे और बहुत अच्छे डायरेक्टर्स द्वारा बुलाया जाता था. उन्होंने मुझे वजन बढ़ाने के लिए कहा क्योंकि मैं पतली थी. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं साउथ इंडस्ट्री के नॉर्म्स  को जानती हूं. जब मैंने पूछा कि कौन से नॉर्म्स हैं, तो उन्होंने मुझे वही मानदंड बताए जिनके बारे में हर कोई जानता है.


उन्होंने कहा 'डायरेक्टस, मेकर, लीड एक्टर और शायद डीओपी तो मैंने पूछा कि उनके बारे में क्या. उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि यहां समझौता करना बहुत आम बात है.' मैंने उनसे कहा 'नहीं, मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है.' तो जैसा कि हम कहते हैं कि यह सब केवल बॉलीवुड में होता है, तो नहीं, यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी होता है."


साउथ इंडस्ट्री में भी समझौला कल्चर है
'बिग बॉस 7' फेम ने आगे कहा, "साउथ सिर्फ इसलिए अच्छा काम कर रहा है क्योंकि उन्होंने हमारे कल्चर को नजरअंदाज नहीं किया है. अब भी वे हमारे कपड़े, हमारे धर्म, हमारे रीति-रिवाजों और हर चीज का सम्मान करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि साउथ इंडस्ट्री में कुछ नहीं हो रहा है. मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक भी कॉल नहीं आया है जहां मुझे 'समझौता' करने के लिए नहीं कहा गया है. कभी-कभी वे डीओपी को मेंशन नहीं करते हैं लेकिन लीड एक्टर, मेकर्स और डायरेक्टर ये तीन हमेशा वहां होते हैं."


रतन राजपूत प्रोफेशनल लाइफ
रतन राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो रावण से की थी. उसके बाद, वह ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ में दिखाई दीं. लेकिन 2009 में टीवी शो ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में लाली का रोल प्ले कर वे काफी पॉपुलर हो गईं. बाद में रतन ने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया. इसके अलावा, उन्होंने ‘महाभारत’, ‘संतोषी मां’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’, ‘संतोषी मां - सुनाएं व्रत कथाएं’ और कई अन्य टीवी शो में काम किया.


ये भी पढ़ें: -Carry On Jatta 3: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए गिप्पी ग्रेवाल-सोनम बाजवा की पंजाबी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल