मुंबई: टेलीविजन अभिनेत्री रतन राजपूत और अभिनेता अयाज अहमद ने अपने नाम बदल दिए हैं, लेकिन इसमें हैरानी वाली बात कुछ नहीं है. दोनों कलाकारों ने केवल अपने नामों अक्षरों में बदलाव किया है. रतन और अयाज को टेलीविजन धारावाहिक 'संतोषी मां' में मुख्य भूमिकाओं में देखा जा रहा है.
रतन ने अपने उपनाम राजपूत के अक्षर में एक 'ए' और जोड़ लिया है, वहीं अयाज ने अपने नाम में दो वाई लगा लिए हैं. अपने नाम के अक्षरों में बदलाव के बारे में अयाज ने कहा, "मैं इससे बहुत सहज महसूस कर रहा हूं और आपके पास केवल एक जीवन होता है. मैं ब्रह्मांड (यूनिवर्स) और अभिव्यक्ति (एक्सप्रेशन) में भरोसा करता हूं."
अयाज ने कहा, "अंक ज्योतिष के अनुसार, मेरा नाम के अक्षरों की संख्या और मेरे भाग्य की संख्या एक समान होनी चाहिए. इसलिए, मैंने अपना नाम बदलने और इसमें एक वाई और जोड़ने का फैसला लिया है."