Ratan Rajput: जल्द ही वापसी करेंगी रतन राजपूत, अपने रिश्ते पर दिए ये बयान
अगले जनम मोहे बीटिया ही कीजो फेम एक्ट्रेस रतन राजपूत दोबारा से टेलीविजन पर वापसी करने वाली हैं. रतन राजपूत आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां में नजर आई थीं. तब से लेकर अब तक उन्हें किसी सीरियल में नहीं देखा गया है लेकिन जल्द ही वह टेलीविजन इंडस्ट्री में कम बैक करेंगी. हालांकि वह किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, इसका खुलासा नहीं किया.
![Ratan Rajput: जल्द ही वापसी करेंगी रतन राजपूत, अपने रिश्ते पर दिए ये बयान Ratan Rajput is gearing up to return to television. Ratan Rajput: जल्द ही वापसी करेंगी रतन राजपूत, अपने रिश्ते पर दिए ये बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/0665ef73744cedfa3650e849cbeeb901_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रतन राजपूत ने राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, दिल से दिया वचन, बिग बॉस-7, महाभारत सहित कई सीरियल में काम किया है. हालांकि उन्हें पहचान साल 2009 में आए सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो से मिली. इस सीरियल में रतन राजपूत ने लाली का रोल निभाया था. रतन राजपूत आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां में नजर आई थीं. तब से लेकर अब तक उन्हें किसी सीरियल में नहीं देखा गया है लेकिन जल्द ही वह टेलीविजन इंडस्ट्री में कम बैक करेंगी. हालांकि वह किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगी, इसका खुलासा नहीं किया लेकिन जल्दी ही वह वापसी करेंगी, इसे श्योर किया.
हमारा रिश्ता फेक नहीं था
लॉकडाउन के दौरान रतन राजपूत बिहार के एक गांव में फंस गई थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने मनोविज्ञान के अपने शौक को पूरा किया. रतन ने रिएलिटी शो बिग बॉस-7 और रतन का रिश्ता पर भी खुलकर बात की. 2010 में आए इस शो में रतन ने अपना पति चुना था. नेशनल टीवी पर आए इस शोज के एक साल बाद रतन ने यह रिश्ता तोड़ लिया था. रतन को इस शो पर आज भी कोई पछतावा नहीं है लेकिन रतन कहती हैं कि इस रिलेशनशिप के कारण उसके कैरियर पर असर पड़ा था. रतन राजपूत कहती हैं, मुझे पता है कि लोग इस रिश्ते को भी फेक मानते हैं. उन्हें लगता है कि सबकुछ पैसे के लिए किया गया लेकिन वास्तव में इसमें सब कुछ रियल था. यह फेक नहीं था. चूंकि मैंने यह सब टीवी पर किया इसलिए लोगों का मानना है कि यह सब नौटंकी थी लेकिन सच्चाई यह है कि शो के बाद अभिनव के साथ हमने एक साल का इसलिए ब्रेक लिया था ताकि हम अपने रिलेशनशिप को बूस्ट कर सके. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ और हमारा रिश्ता टूट गया. अगर मैं गंभीर नहीं होती तो हमने एक साल का ब्रेक क्यों लिया था. लोग जब इसे झूठा कहते हैं तो दुख होता है.
मुझे सिंपल लड़का पसंद है
नए रिश्ते की तलाश पर रतन कहती हैं कि अगर ऐसा होता है तो मैं चाहूंगी कि यह नेचुरली हो. मुझे बहुत ही सिंपल और डाउन टू अर्थ लड़का पसंद है जिसके साथ मैं खुद को कनेक्ट कर सकूं और समय बिता सकूं. लेकिन वर्तमान में मेरे जीवन में ऐसा कोई लड़का नहीं है. 2010 में रतन राजपूत ने अपने टीवी शो रतन का रिश्ता से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस शो की वजह से रतन काफी कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं. उन्होंने रतन का रिश्ता में अपना रियल स्वयंवर रखा था. इसमें देश-विदेश से आए कई हैंडसम हंक ने हिस्सा लिया और रतन का दिल जीतने की कोशिश की थी. रतन राजपूत ने भी 10 साल पहले अपने हमसफर के लिए अभिनव शर्मा को चुना था.
ये भी पढ़ें-
It's Costly: फैशन क्वीन सोनम कपूर ने अपने बर्थडे डिनर के लिए के लिए पहनी थी चार लाख की ड्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)