Rati Pandey को एक सीयिरल के सेट पर डायरेक्टर करता था परेशान, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा, बोलीं- 'वो मुझ पर पूरी यूनिट के सामने.....'
Rati Pandey: टीवी एक्ट्रेस रति पांडे ने हाल ही में अपने साथ हुई एक घटना का खुलासा किया है. रति ने बताया कि एक शो के दौरान उन्हें सेट पर एक डायरेक्टर ने काफी परेशान किया था.
![Rati Pandey को एक सीयिरल के सेट पर डायरेक्टर करता था परेशान, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा, बोलीं- 'वो मुझ पर पूरी यूनिट के सामने.....' Rati Pandey revealed A director used to harass on the sets of a serial He shout me in front of the entire unit Rati Pandey को एक सीयिरल के सेट पर डायरेक्टर करता था परेशान, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा, बोलीं- 'वो मुझ पर पूरी यूनिट के सामने.....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/11/a05cc64338b2e8c64bb76109370a16a81694449797264209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rati Pandey On Bullied By A Director: रति पांडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रति ने ‘हिटलर दीदी’, ‘मिले जब हम तुम से’ और ‘नूपुर’ जैसे कुछ सीरियल में यादगार किरदार निभाकर अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वहीं रति ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान एक घटना के बारे में खुलासा किया जब सेट पर एक डायरेक्टर ने उन्हें परेशान किया था.
रति पांडे को शो के सेट पर डायरेक्टर करता था परेशान
ईटाइम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में रति पांडे ने एक सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर हुए खुद के साथ एक किस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे इस घटना ने उन पर असर डाला और काफी आलोचना होने के बाद उन्हें खुद पर शक होने लगा. घटना के बारे में बताते हुए रति ने कहा, "मैं शो का नाम नहीं बताना चाहूंगी. मैंने एक पौराणिक शो किया था. दरअसल, मैंने एक पौराणिक शो और एक ऐतिहासिक शो किया. क्या हुआ जब आप लंबे समय से एक पौराणिक शो कर रहे हैं.आप उस भूमिका को जीना शुरू कर देते हैं. मैंने अपनी डेली लाइफ में भी शुद्ध हिंदी में बात करना शुरू कर दिया था. मैं कैरेक्टर से दूर नहीं जा सकती थी.
अचानक मुझे एक सोशियो ड्रामा का ऑफर आया और मुझे तैयारी के लिए बिल्कुल टाइम नहीं मिला. मैंने एक हफ्ते में शूटिंग शुरू कर दी थी और मैं खुद को शुद्ध हिंदी बोलने से नहीं रोक सकी. शो के डायरेक्टर इस भूमिका के लिए कोई और एक्टर चाहते थे लेकिन उन्हें वह नहीं मिली. वह चाहते थे कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस शो में शामिल हों, न कि मैं. चूंकि मैं चैनल और प्रोडक्शन हाउस की फेवरेट थी और उन्हें यह भी पता था कि मैं ये रोल निभा सकूंगी. यह पहली बार है जब मैं इसके बारे में बात कर रहा हूं और हाल ही में मेरे साथ ऐसा हुआ, मुझे लगता है कि दो या तीन साल पहले. मुझे नीचा दिखाने और अपमानित करने के लिए, वह पूरी यूनिट के सामने माइक पर मुझ पर चिल्लाते थे.''
रति को अपनी क्षमताओं पर होने लगा था संदेह
'मिले जब हम तुम' में नूपुर के रूप में फेमस हुई रति ने बताया कि कैसे उन्हें एक एक्टर के रूप में अपनी क्षमताओं पर संदेह होने लगा था और उनकी रातों की नींद उड़ गई थी. रति ने कहा, "जैसे ही मैं एक डायलॉग बोलती थी, वह मुझे रोकते थे और कहते थे "ये जम नहीं रहा." वह मुझे कभी भी बोलने या परफॉर्म नहीं करने देते थे. निर्देशक आपके शो का कप्तान होता है और अगर वह इस तरह से व्यवहार कर रहा है जबकि आपने इंडस्ट्री को इतना समय दिया है. मुझे एक एक्ट्रेस के रूप में खुद पर और अपनी क्षमता पर संदेह होने लगा था. मैंने घर जाती और बस इसके बारे में सोचती रहती थी. मुझे रातों की नींद हराम होने लगी थी.
रति ने बाद में शो करने से कर दिया था मना
रति ने कहा उन्हें लगने लगा था, "मैं क्या एक्टिंग भूल गई हूं, क्या मुझे एक्टिंग नहीं आती. मैंने खुद से पूछना शुरू कर दिया. वह मुझे तोड़ने के लिए ऐसा कर रहा था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने कभी भी उस पर जवाबी कार्रवाई नहीं की और एक महीने तक कूटनीतिक तरीके से उसे संभाला. मैंने खुद पर काम करना शुरू कर दिया.आखिरकार एक दिन मुझे हार माननी पड़ी. मेरा क्लोज लगा हुआ था और मैं पूरी तरह से उस किरदार में डूब गई जैसा वह एक इमोशनल सीन था. जैसे ही उन्होंने "कट" कहा, मैं उठ गई और स्क्रिप्ट एक तरफ रख दी और उनसे कहा, मैं शो नहीं कर रही हूं. आप अपना एक्टर ढूंट सकते हैं. मैंने मौके पर ही अपने मेकर्स को फोन किया, इस अवसर के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और जो कुछ भी हो रहा था, उसे बता दिया.''
रति ने घटना को बताया लर्निंग एक्सपीरियंस
हालांकि, रति इस घटना और उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हैं जिन्होंने उनकी आलोचना की क्योंकि इससे उनके व्यक्तिगत विकास में मदद मिली. रति ने कहा, "बाद में मुझे पता चला कि वह ज्यादातर एक्टर्स के साथ ऐसा करते हैं ताकि वे चीजें सीख सकें. उनके अंदर का रति पांडे को मर जाना चाहिए और किरदार सामने आना चाहिए. यह उसका पैटर्न था.मेकर्स प्रॉब्लम्स को समझते थे. मैंने उस सेट पर देखा था कि जाने-माने एक्टर भी निर्देशक से डरते थे. यह कोई जेल नहीं थी, हम एक्टर हैं और वहां कंफर्टेबस माहौल होना चाहिए. एक तरह से मैं आभारी थी कि यह घटना घटी और यह मेरे लिए एक लर्निंग एक्सपीरियंस थी जो भी आलोचना हुई वह मेरे व्यक्तिगत विकास के लिए थी.”
ये भी पढ़ें: डिप्रेशन से गुजर चुकी आमिर खान की बेटी Ira Khan ने बयां किया दर्द, कहा- 'ये ख्याल इतना डरावना होता है कि...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)