‘रामायण के रावण' ने जब हेमा मालिनी को जड़ दिए थे 20 थप्पड़, ऐसी हो गई थी ड्रीम गर्ल की हालत
Arvind Trivedi Slap: अरविंद त्रिवेदी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी को एक दो नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़ दिए थे. जानिए इस दिलचस्प किस्से के बारे में.
![‘रामायण के रावण' ने जब हेमा मालिनी को जड़ दिए थे 20 थप्पड़, ऐसी हो गई थी ड्रीम गर्ल की हालत ravan of ramayan fame Arvind Trivedi slapped hema malini for 20 times hema malini 20 slaps by ravan arvind trivedi ‘रामायण के रावण' ने जब हेमा मालिनी को जड़ दिए थे 20 थप्पड़, ऐसी हो गई थी ड्रीम गर्ल की हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/086b7e8aafe8d4abdbdecb37551ce3bc1673526533206654_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Trivedi Slapped Hema Malini: अभिनेता अरविंद त्रिवेदी रामानंद सागर की रामायण में रावण का किरदार निभाकर घर घर में मशूहर हो गए थे. अरविंद त्रिवेदी ने इस किरदार को इतने शादार तरीके से उकेरा था कि रियल लाइफ में भी लोग उन्हें रावण ही समझने लगे थे. वहीं बहुत कम लोग जानते होंगे कि अरविंद त्रिवेदी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. ऐसे ही उनकी एक फिल्म है रामानंद सागर की लिखी और उनके बेटे प्रेम सागर के डायरेक्शन में बनी 1979 में आई फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’.
अरविंद हेमा मालिनी की फिल्म
इस फिल्म में अरविंद त्रिवेदी के साथ जितेंद्र, हेमा मालिनी, अमजद खान के अलावा अरविंद भी थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान अरविंद ने हेमा मालिनी को एक दो नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़ दिए थे. इस हैरान करने वाली बात का खुलासा खुद प्रेम सागर ने किया था.
नहीं मार पा रहे हेमा मालिनी को थप्पड़
दरअसल, हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत में अपनी खूबसूरत और शानदार एक्टिंग और डांस के दम पर एक अलग ही पहचान बना ली थी. ऐसे में तमाम स्टार्स का सपना हुआ करता था हेमा मालिनी के साथ फिल्मों में काम करना. ये मौका अरविंद त्रिवेदी को भी मिला. लेकिन इस दौरान स्क्रिप्ट के अनुसार अरविंद को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था जो वो नहीं कर पा रहे थे.
20 टेक में पूरा किया सीन
हेमा के ऊपर हाथ उठाना भले ही फिल्म का सीन था, लेकिन अरविंद झिझक रहे थे. ऐसे में वो इसमें परफेक्शन नहीं दे पा रहे थे. इस सीन के बारे में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में बताया, "मैंने अरविंद को गुजराती स्टेज पर काम करते देख, वहां से लिया था. वे एक शानदार एक्टर थे लेकिन अपने भाई उपेंद्र त्रिवेदी के साए में रहते थे, उपेंद्र बहुत ही पॉपुलर थे. जब अरविंद ‘हम तेरे आशिक हैं’ फिल्म में कर रहे थे तो एक सीन में हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था. वह ऐसा कर ही नहीं पा रहे थे और बार-बार रिटेक हो रहा था. 20 टेक में जाकर ये सीन पूरा हुआ. वो भी जब मैंने और हेमा जी ने उन्हें समझाया कि ये भूल जाएं कि उनके सामने कोई बड़ी स्टार है और अपना सीन पूरा करें. फिर उन्होंने इस सीन को निभाया." ऐसे में अरविंद ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारे थे.
‘रामायण’ से मशहूर हुए अरविंद
प्रेम सागर ने आगे बताया था कि हमने फिर ‘विक्रम और बेताल’ में साथ काम किया था. मैंने उन्हें तांत्रिक के रोल के लिए साइन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह एक खास तरह से हवन का सीन करेंगे. ‘विक्रम और बेताल’की शूटिंग के दौरान ही हमने ‘रामायण’ के रोल के लिए अरविंद का टेस्ट ले लिया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)