फेमस टीवी शो 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार की रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 82 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत से टीवी जगत में शोक की लहर है.  अरविंद के निधन पर फैन्स के साथ साथ शो के शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. 


'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने ट्वीट उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया." 



दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट


शो में सीता का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. दीपिका ने लिखा, "उनके परिवार के प्रति दिल से संवेदना. वह एक बहुत ही बेहतरीन इंसान थे." इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हैशटैग में अरविंद त्रिवेदी और रावण लिखा है. 



अरुण गोविल ने भी दी श्रद्धांजलि 


रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने भी अरविंद को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक,धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया. नि:संदेह वे सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे." 



300 से भी अधिक फिल्मों में किया काम 


गौरतलब है कि 'रामायण' के बाद अरविंद त्रिवेदी ने 'विक्रम और बेताल' के अलावा कई और हिंदी सीरियल्स और फिल्मों में भी काम किया. मगर आज भी उन्हें रामानंद सागर की 'रामायण' में पुरअसर अंदाज में निभाए अपने रावण के किरदार के‌ लिए जाना जाता है. उन्होंने 300 से भी अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया और अनेकों गुजराती नाटकों में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी.


ये भी पढ़ें :-


फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं करती थीं एक्ट्रेस Mumtaz, कहा- ऐसा करती तो ससुराल वाले नहीं अपनाते


देखिए क्यूटनेस से भरे Kishwer Merchant और Suyyash Rai के बेटे Nirvair की पहली तस्वीर