VIDEO: नच बलिए के सेट पर मनीष पॉल ने की ऐसी हरकत कि शो छोड़कर चली गईं जज रवीना टंडन, रुकी शूटिंग
नच बलिए की जज रवीना टंडन और होस्ट मनीष पॉल के बीच शो के सेट पर एक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई जिसके कारण शो की शूटिंग एक घंटे तक रुकी रही.
![VIDEO: नच बलिए के सेट पर मनीष पॉल ने की ऐसी हरकत कि शो छोड़कर चली गईं जज रवीना टंडन, रुकी शूटिंग Raveena Tandon got angry over manish paul gesture on the set of nach baliye VIDEO: नच बलिए के सेट पर मनीष पॉल ने की ऐसी हरकत कि शो छोड़कर चली गईं जज रवीना टंडन, रुकी शूटिंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/17132724/pjimage-53.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 9' की लोकप्रियता इन दिनों कुछ कम होती दिखाई दे रही थी. ऐसे में शो के सेट से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल शो की जज रवीना टंडन और होस्ट मनीष पॉल के बीच एक कॉन्ट्रोवर्सी हो गई जिसके कारण शो की शूटिंग एक घंटे तक रुकी रही. हालांकि बताया जा रहा है कि ये विवाद एक गलतफैमी के कारण खड़ा हो गया.
रवीना टंडन का शो के होस्ट मनीष पॉल से सेट पर झगड़ा हो गया. शूटिंग के दौरान मनीष ने मेकर्स के लिए अपना इयरपीस ऑन कर रखा था ताकि वह उनसे मिलने वाले निर्देशों को सुन सकें. इस दौरान मनीष ने कुछ अजीब एक्सप्रेशन दिए और रवीना उनके सामने खड़ी थीं. ऐक्ट्रेस को लगा कि मनीष ने ऐसा चेहरा उनके लिए बनाया है. इससे रवीना को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि अब वह और नहीं कर सकती हैं. यह कहते हुए वह अपनी वैनिटी वैन में चली गईं.
इसके बाद मनीष भी वैनिटी वैन में चले गए और शूट करीब एक घंटे के लिए रुक गया. इसके बाद प्रॉडक्शन टीम ने दोनों ऐक्टर्स को समझाया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि शो की गिरती लोकप्रियता के कारण जज और कंटेस्टेंट को ऐसी हरकते करनी पड़ रही है जिससे शो सुर्खियों और टीआरपी में अपनी जगह कायम कर सके.
इससे पहले हाल ही में शो के कंटेस्टेंट शांतनु माहेश्वरी और जज रवीना टंडन के बीच तीखी बहस की खबरें सामने आई थीं. शांतनु शो की टीम और जजेज द्वारा उन्हें दिए जाने वाले नंबर्स से खुश नहीं थे. यही नहीं, शो की कंटेस्टेंट उर्वशी ढोलकिया ने भी आरोप लगाया था कि जजेज कुछ लोगों को लेकर पक्षपात कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)