OMG! टिप-टिप गर्ल Rvaeena Tandon ने फैंस पर किया काला जादू, वायरल वीडियो में दिखा बेहद बोल्ड अंदाज
Raveena Tandon Filmfare Awards 2022: रवीना बॉलीवुड में न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं.
![OMG! टिप-टिप गर्ल Rvaeena Tandon ने फैंस पर किया काला जादू, वायरल वीडियो में दिखा बेहद बोल्ड अंदाज raveena tandon shared funny video before filmfare awards 2022 tip tip girl looking stunning in black dress OMG! टिप-टिप गर्ल Rvaeena Tandon ने फैंस पर किया काला जादू, वायरल वीडियो में दिखा बेहद बोल्ड अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/1eee92e3f448b047e01c48800205314c1661880677693505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raveena Tandon Filmfare Awards 2022: बॉलीवुड की सबसे बिंदास और बोल्ड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. टिप-टिप गर्ल इन दिनों इंडस्ट्री के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने जलवे बिखेरकर सुर्खियों में रहती हैं. रवीना बॉलीवुड में न सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. हाल में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो के कैप्शन में रवीना ने बताया कि यह फिल्म फेयर अवॉर्ड 2022 (Filmfare Awards 2022) की ब्लैक मैजिक नाइट से पहले की खलबली है. ये एक लिप सिंक वीडियो है जिसमें अभिनेत्री कमाल के एक्सप्रेशन दे रही हैं. रवीना के ये अंदाज फैंस को घायल कर देगा.
अपने करियर में रवीना ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वह ओटीटी पर एक्टिव हैं और लगातार काम में बिजी हैं. रवीना की एक्टिंग का जवाब नहीं. इस बीच उन्होंने इंस्टा रील ट्रेंड्स को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है. हाल में अभिनेत्री ने एक फनी रील वीडियो साझा किया. इस वीडियो में वह ब्लैक कलर की स्लिट ड्रेस में बला सी खूबसूरत लग रही हैं. रवीना वीडियो में पार्टी से पहले के अरेंजमेंट पूछ रही हैं. एक्सप्रेशन के साथ रवीना के पोज भी फैंस को घायल करने वाले हैं.
View this post on Instagram
हाल में रवीना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आई थीं. दरअसल, रवीना टंडन ने अपनी करोड़ों की जायदाद और लग्जरी लाइफस्टाइल में एक महंगी गाड़ी जोड़ने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
View this post on Instagram
रवीना को रॉयल गाड़ियों और उनके कलेक्शन का बेदह शौक है. ऐसे में रवीना ने अपनी कार कलेक्शन में एक और नई गाड़ी को शामिल करने का फैसला किया है. रवीना टंडन जल्द ही महिंद्रा थार लेने जा रही हैं. इस बात की जानकारी रवीना ने फैंस को एक ट्वीट के जरिए दी थी. उनके इस ट्वीट पर खुद आनंद महिंद्र ने भी रिएक्शन दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)