Ravivaar with Star Parivaar Promo: अनुज कपाड़िया और अनुपमा लाखों फैंस के दिलों पर राज करते हैं. टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक ‘अनुपमा’ में दोनों की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. अनुज उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के बिना ‘अनुपमा’ (Anupamaa) शो अधूरा है. सीरियल में तो दोनों अपनी मजेदार केमिस्ट्री से लोगों को लुभाते ही हैं, साथ ही स्टार प्लस शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में भी उनकी मस्ती देखने को मिलती है.


शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ (Ravivaar with Star Parivaar) हर संडे को स्टार प्लस पर प्रसारित होता है. शो में स्टार प्लस के सभी सीरियल्स के कास्ट एक साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया लोगों के फेवरेट हैं. हाल ही में, इसका प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं.


अनुज की गोद में बैठीं अनुपमा


दरअसल, ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच म्यूजिकल चेयर गेम होता है. बैकग्राउंड में ‘तेरी चुनरिया’ गाना बजता है. गेम के दौरान दोनों में से किसी एक को पहले कुर्सी पर बैठना होता है. हालांकि, अनुज यानी गौरव खन्ना बाजी मार लेते हैं और पहले कुर्सी पर बैठ जाते हैं.


अनुपमा हार मानने की बजाय रोमांटिक हो जाती हैं और जाकर अनुज की गोद में बैठ जाती हैं. फिर क्या था, अनुज भी उन्हें अपनी गोद में उठा लेते हैं. ये देखकर शो में मौजूद सभी लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. बाद में सभी कहते हैं कि, अनुज ने चीटिंग की है और फिर अनुपमा भी 'चीटिंग-चीटिंग' कहकर चिल्लाने लगती हैं. कपल की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. यही नहीं, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.






अनुपमा का करंट ट्रैक


इन दिनों ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के ऑनस्क्रीन बेटे तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का ट्रैक चल रहा है. अनुपमा बेटे तोषू की सच्चाई किंजल और बाकी परिवार के सामने ला देती है और इसके बाद खूब तमाशा होता है. वनराज गुस्से में तोषू को घर से बाहर निकाल देता है और इसका जिम्मेदार तोषू अपनी मां अनुपमा को मानता है और धमकी देता है कि, वह उसे देख लेगा.


ये भी पढ़ें-


Khatron Ke Khiladi 12: इस वजह से कंटेस्टेंट पर भड़के रोहित शेट्टी, बोले- शो का नाम डुबा दिया...


Kapil Sharma जीते हैं लग्जरी लाइफ, कभी बहन के लिए रिंग खरीदने के भी नहीं थे पैसे