Tejasswi Prakash कर रही थीं Naagin 6 की शूटिंग, इसी बीच सेट पर असली 'नागिन' ने मार दी एंट्री, मच गया हड़कंप
Naagin 6: एकता कपूर के शो नागिन 6 में इन दिनों भरपूर ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. इसी बीच शो के सेट पर एक सांप पहुंच गया, जिसे देखने के बाद वहां पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई.
![Tejasswi Prakash कर रही थीं Naagin 6 की शूटिंग, इसी बीच सेट पर असली 'नागिन' ने मार दी एंट्री, मच गया हड़कंप Real Snake Reached At Tejasswi Prakash And Ekta Kapoor Super Natural Show Set Naagin 6 Tejasswi Prakash कर रही थीं Naagin 6 की शूटिंग, इसी बीच सेट पर असली 'नागिन' ने मार दी एंट्री, मच गया हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/6a0b1addf3342216cb03593b29032084_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Snake Entered In Tejasswi Prakash Show Shooting: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की विनर बनने के बाद ऐसा लग रहा है कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की पॉपुलैरिटी में चार चांद लग चुके हैं. ऐसे में उनके शो नागिन 6 (Naagin 6) को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) स्टारर नागिन 6 (Naagin 6) के हर एपिसोड में इन दिनों एक नया ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. देखा जाए तो नागिन 6 (Naagin 6) का खुमार लोगों के सर पर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में इस शो की शूटिंग चल रही थी, इसी बीच सेट पर कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर शो नागिन 6 (Naagin 6) के सेट पर असल सांप ने दस्तक दे दी, सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें असली सांप एक सेट पर पहुंचा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ये नागिन 6 (Naagin 6) के सेट पर का वीडियो है. इस बारे में जानने के बाद तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से लेकर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के फैंस तक काफी चिंतित हुए. सबसे ज्यादा राहत की बात तो ये है कि उस सांप ने सेट पर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. बता दें डंडी के सहारे सेट पर मौजूद क्रू मेंबर ने सांप को वहां से उठाकर कहीं दूर फेंका.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Om Puri: जब छुट्टी ना मिलने पर ओम पुरी ने छोड़ दी थी नौकरी, बॉस से कहा था- अपनी नौकरी रख लें और मेरा हिसाब कर दें
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को कह रहे हैं कि बचकर और सावधानी से काम करें. वहीं मजाक-मजाक में किसी ने तो सांप को असली हीरो तक बता डाला, और कहा कि शो में इसे लीड रोल दिया जाए. साथ ही एक यूजर ने मजेदार कॉमेंट करते हुए लिखा कि ये सांप बस ये पता करने आया था कि उनकी दुनिया नें आखिर चल क्या रहा है, जिसके बारे में वो बिल्कुल भी नहीं जानते, लेकिन एकता को पूरी खबर है.
ये भी पढ़ें:- Lata Mangeshkar Singing: जब 20 साल की लता की आवाज़ सुनकर चौंक गई थीं जद्दनबाई, कह दी थी ये बात!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)