'सुपरस्टार सिंगर' रिएलिटी शो की प्रतिभागी स्नेहा शंकर ने कहा कि हॉलीवुड फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी रीमेक के लिए अपनी आवाज देना एक मजेदार अनुभव रहा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें अपने पसंदीदा गायकों में से एक अरमान मलिक के साथ काम करने को मिला, जो उनके लिए काफी गर्व की बात है.
स्नेहा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "डिजनी के बड़े प्रोजेक्ट के लिए मैंने दो सुंदर गीत गाए हैं"
उन्होंने कहा, "मैं बनू राजा आज ही (अकेले) और हकूना माता (साथ में) यह दो गीत फिल्म के मुख्य किरदार के लिए मैंने गाए हैं. इन रचनाओं पर काम करना बहुत बड़ा अनुभव रहा."
'सुपरस्टार सिंगर' के शीर्ष 16 प्रतियोगियों में स्नेहा शामिल हैं.