बर्थडे से पहले हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस, चेहरे पर आए निशान, लिखा इमोशनल नोट
Reem Shaikh Incident: रीम शेख बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे से एक दिन पहले एक्ट्रेस एक फोटो शेयर करके फैंस को शॉक्ड कर दिया. उनके चेहरे पर निशान देखने को मिले.
![बर्थडे से पहले हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस, चेहरे पर आए निशान, लिखा इमोशनल नोट Reem Shaikh met with unfortunate incident shares pics scarred face बर्थडे से पहले हादसे का शिकार हुई एक्ट्रेस, चेहरे पर आए निशान, लिखा इमोशनल नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/1e9e31b398f774cebe77f2f568f567481725762429136587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reem Shaikh Incident: एक्ट्रेस रीम शेख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस को देती रहती हैं. वो 8 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बर्थडे से एक दिन पहले एक फोटो शेयर करके फैंस को शॉक्ड कर दिया. इसमें उन्होंने बताया कि वो एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. इसके बारे में बताते हुए उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया.
रीम शेख ने लिखा इमोशनल पोस्ट
रीम ने पोस्ट कर लिखा- 'मैं एक दुखद हादसे का शिकार हो गई, लेकिन भगवान ने मुझे एक्सीडेंट से बचाया जो मेरी जिंदगी बदल सकता था. चमत्कार क्या होता है...आपकी हाथों में फेवरेट चॉकलेट आने से नहीं बल्कि भगवान की टाइमिंग और प्लानिंग से होता है.'
'मैं भगवान की आभारी हूं कि मुझे उससे बचाया जो मेरी जिंदगी बदल सकता था. अल्लाह का शुक्र है. इस सिचुएशन में मुझे हिम्मत देने के लिए और चेहरे पर स्माइल के लिए अल्लाह का शुक्र है. मैं आभारी हूं कि मेरे पास इतने अच्छे दोस्त हैं जो मुझसे मिलने के लिए आए और मेरा ध्यान रखा. आप लोगों के प्यार ने मुझे दर्द भुलाने में मदद की. आई लव यू मम्मी- पापा. मम्मी-पापा, दादी आप 3 मेरी ताकत हो. आप लोगों ने ये सुनिश्चित किया कि मैं इस मुश्किल समय से बाहर निकल पाऊं. मेरा ख्याल रखा. और मेरे फैंस जो मेरे लिए फैमिली की तरह हैं. आई लव यू. आप सब मेरे साथ खड़ो रहे. थैंक्यू.'
View this post on Instagram
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो नीर भरे तेरे नैना देवी. मैं आजी और साहिब, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ना बोले तुम, ना मैंने कुछ कहा 2, खेलता है जिंदगी आंख मिचौली, दीया और बाती हम, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, तुझसे है राबता, फना: इश्क में मरजावां और तेरे इश्क में घायल जैसे शोज किए हैं. इन दिनों वो शो लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- GOAT Box Office Collection Day 3: डंके की चोट पर 'गोट' ने कमाए नोट... 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री, बनाया ये रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)