Reem Shaikh On Ishq Mein Ghayal: ‘इमली’ स्टार गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और रीम शेख (Reem Shaikh) स्टारर टीवी शो ‘तेरे इश्क में घायल’ कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था, लेकिन अब जल्द ही बंद होने वाला है. वैंपायर बेस्ड शो जब से शुरू हुआ था, ट्रोलर्स के निशाने पर था. इसे बहुत बेकार टीआरपी रेटिंग भी मिली थी. अब रीम शेख ने इस बारे में बात की है.


ऑफ एयर हो रहा ‘इश्क में घायल’


‘द वैंपायर डायरीज’ पर बनी ‘तेरे इश्क में घायल’ जून 2023 में बंद होने जा रहा है. 13 अप्रैल 2023 को ही ये शो शुरू हुआ था. अब ये शो ऑफ-एयर होने वाला है. दुख की बात ये है कि शो के साथ ऑडियंस बिल्कुल भी कनेक्ट नहीं कर पाई. शो की टीआरपी तो गिरी ही, साथ में सोशल मीडिया पर शो बुरी तरह ट्रोल भी हुआ. अब रीम शेख ने शो के ऑफ एयर होने की पुष्टि करते हुए ईटाइम्स से इसके फ्लॉप होने पर बात की है.


शो के फ्लॉप पर बोलीं रीम शेख


रीम शेख ने कहा, “हम सभी जानते थे कि यह शुरू से ही 52-एपिसोड का सीमित शो था. शो ने चैनल के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रदर्शन किया और हमने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की. अगर कोई शो टीवी ऑडियंस से जुड़ नहीं पाया तो कोई बात नहीं. हम कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं.”


सोशल मीडिया पर ‘द वैंपायर शो’ और ‘तेरे इश्क में घायल’ की खूब तुलना हुई थी. इस पर रीम ने कहा, “ऐसा लग सकता है, लेकिन जब तक लोग शो देखकर एंटरटेन हो रहे हैं, मैं खुश हूं.” ‘तेरे इश्क में घायल’ की कहानी की बात करें तो शो में दिखाया जाता है कि गश्मीर और करण का दिल का रीम शेख पर आ जाता है, जैसे ‘वैंपायर शो’ में हुआ था.


यह भी पढ़ें- ‘दूसरे राम और प्रिया को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा...’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ को लेकर Disha Parmar ने क्यों कही ऐसी बात?