अभिनेत्री रीम शेख टेलीविजन जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं. टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' में कल्याणी की भूमिका निभा रहीं रीम को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. उन्होंने महज छह साल की उम्र में ही इमेजिन टीवी के शो 'नीर भरे नैना' से एक्टिंग में डेब्यू कर दिया था.
इतनी कम उम्र में एक्टिंग में आने के बारे में पूछे जाने पर रीम ने कहा, "मैं हमेशा से ड्रामा क्वीन रही हूं. मेरे पापा ने ऐसे ही यलो बुक से थोड़े कॉन्टेक्ट निकाले. पोर्टफोलियो करवाया. मैंने काफी ऑडिशन दिए फिर इमेजिन टीवी के 'नीर भरे तेरे नैना देवी' के लिए दिया, जहां से मेरा सफर शुरू हुआ."
महिला सशक्तीकरण के बारे में उन्होंने कहा कि लड़की के काम करने को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए. अभिनेत्री ने कहा, "मैं सोचती हूं कि जो लोग इसे एक मुद्दा बना देते हैं कि लड़की है और काम कर रही है. मैं कहती हूं कि यह कोई बड़ा मुद्दा है ही नहीं.
लड़कियां किसी मामले में लड़कों से कम नहीं होती हैं- रीम शेख
एक लड़की निश्चित रूप से लड़कों से बिल्कुल कम नहीं होती तो जाहिर है कि वह काम करेगी ही. लड़का या लड़की नहीं, बल्कि एक इंसान काम कर रहा है. लड़की का काम करना बड़ा मुद्दा नहीं है, बल्कि एक महिला का शादीशुदा जिंदगी की जिम्मेदारी के साथ और अपने बच्चों को संभालते हुए काम करना एक बड़ा मुद्दा है."
टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' में कल्याणी की भूमिका निभा रहीं रीम से जब पूछा गया कि वास्तविक जीवन में वह इस किरदार से कितना जुड़ाव महसूस करती हैं? तो उन्होंने कहा, "काफी कुछ ऐसी ही हैं. जैसे कि कल्याणी माता-पिता को बहुत प्यार करती है और काफी खुशमिजाज है. एक चीज रिलेट नहीं करती कि कल्याणी बहुत गुस्से में आकर ऐसी हरकतें कर देती है जिससे वह हमेशा फंस जाती है जबकि रीम बिल्कुल वैसी नहीं है."
हिना खान ने 'कसौटी जिंदगी की 2' को कहा अलविदा, ये एक्ट्रेस बनेंगी नई कोमोलिका
किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर कास्टिंग काउच करने वाले वाहियात
कास्टिंग काउच के बारे में उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जो लोग यह करते हैं वह बहुत ही वाहियात हैं. किसी की मजबूरी का फायदा उठाना बहुत ही शर्मनाक चीज है, लेकिन लड़कियों के लिए मैं कहना चाहूंगी कि वे अपने आपको प्रेजेंट ऐसे करें कि किसी की हिम्मत न हो कि कोई आपके साथ ऐसी-वैसी हरकतें कर सकें. अगर आप खुद को मजबूत और आत्मनिर्भर शख्सियत के तौर पर पेश करेंगी तो सामने वाले शख्स में हिम्मत नहीं होगी कि वो आपको छेड़े भी फिर इसका शिकार होना तो बहुत दूर की बात है."
ड्रीम रोल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 'बेहद' का माया का किरदार मुझे बहुत पसंद है और मैं ऐसा किरदार निभाना चाहूंगी. यह शानदार है जिस तरह की वह सनकी है लेकिन फिर भी बहुत ग्लैमरस है. इस किरदार ने एक छाप छोड़ी है और मुझे यह किरदार बहुत प्यारा है.
अपने पास प्राइवेट प्लेन होने की खबर पर दिलजीत दोसांझ बोले, है तो नहीं लेकिन मुझे अभी चाहिए
अपने काम की इज्जत करें कल काम आपकी इज्जत करेगा
एक्टिग में आने वाली लड़कियों के लिए रीम ने कहा, "कभी भी हिम्मत नहीं हारे, क्योंकि दो साल पहले मैं भी ऐसा महसूस करने लगी थी कि मैं क्या कर रही हूं. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. विश्वास बनाए रखें. कड़ी मेहनत करें. काम के प्रति ईमानदार रहें और काम की पूजा करें. क्योंकि आज अगर हम अपने काम की इज्जत करेंगे तो कल फिर काम आपकी जरूर इज्जत करेगा."
'तुझसे है राब्ता' के बारे में उन्होंने कहा कि आगे इस शो में काफी ड्रामा देखने को मिलेगा उन्होंने बताया कि कल्याणी अनुप्रिया की शादी कराना चाहती है, वहीं कोई कल्याणी की जान लेना चाहता है, कल्याणी के प्रति मल्हार नरम पड़ रहा है तो ऐसे में एक वक्त पर बहुत कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा. 100 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकीं रीम को खाली समय में साइकिलिंग करने और बैंडमिंटन खेलने का शौक है.
सुपरफास्ट स्पीड में देखिए देश-दुनिया की बड़ी और वायरल खबरें