सेट पर मिली धमकी, बर्थडे से एक दिन पहले हुआ 'हादसा', पॉपुलर एक्ट्रेस की ऐसी रही जर्नी
Reem Sheikh Career Journey: रीम शेख टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि उन्हें एक बार शो के सेट पर एक शख्स ने धमकी दी थी.
![सेट पर मिली धमकी, बर्थडे से एक दिन पहले हुआ 'हादसा', पॉपुलर एक्ट्रेस की ऐसी रही जर्नी reem sheikh career journey threatened by a man on a set incident day before birthday सेट पर मिली धमकी, बर्थडे से एक दिन पहले हुआ 'हादसा', पॉपुलर एक्ट्रेस की ऐसी रही जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/11/b53bb81685b3fc790299c306df4845691726031579406587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Reem Sheikh Career Journey: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. रीम का 8 सितंबर को बर्थडे था. बर्थडे से एक दिन पहले रीम के साथ हादसा हो गया था और वो बाल-बाल बची थीं. उनके चेहरे पर कई निशान आ गए थे. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसके बारे में बताया था.
रीम शेख बहुत कम उम्र से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने कई पॉपुलर शोज किए हैं और फैंस को एंटरटेन किया है. लेकिन एक बार एक शख्स ने उन्हें शो के सेट पर धमकी दे डाली थी.
रीम शेख को जब मिली धमकी
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रीम शेख ने सेट की एक घटना सुनाई थी. रीम ने बताया था, 'मेरी अलग लड़ाई रही है. हां ये मर्दों की दुनिया है और ये भी सच्चाई है कि मैं यंग हूं. और मुझे ऐसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला है जो मुझसे उम्र में बहुत बड़े हैं. मेरे सेट पर मुझे ये सुनने को मिला- 'बस आभारी रहो कि जब तुम उस सेट पर काम कर रही थी तो मैंने तुम्हारी जिंदगी दुखी नहीं की.' मुझे ये मेरे चेहरे पर सुनने को मिला.'
View this post on Instagram
चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरू की जर्नी
रीम शेख के करियर की बात करें तो उन्होंने 6 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वो शो नीर भरे तेरे नैना देवी में नजर आई थीं. 2012 में उन्होंने Me Aajji Aur Sahib और ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया था. फिर उन्होंने न बोले तुम न मैंने कुछ कहा में रिमझिम का रोल प्ले किया.
फिर वो खेलती जिंदगी आंख मिचोली, दीया और बाती हम, तुझसे है राबता, फना-इश्क में तेरे, चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे शो में नजर आईं. इन दिनों वो लाफ्टर शेफ्स- अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट में नजर आ रही हैं. वो फिल्म वजिर, गुल मकई और Tuesdays and Fridays में दिखीं.
ये भी पढ़ें- 43 साल बाद इस टेस्ट में पास हुए Chunky Panday, एक्टर ने फोटो शेयर कर जताई खुशी, बेटी अनन्या ने यूं किया रिएक्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)