'तुझसे है राब्ता' की अभिनेत्री रीम शेख का कहना है कि उनके पास एक्सक्लूसिव '3 एएम फ्रेंड्स सर्कल' (देर रात तीन बजे वाले दोस्तों का गैंग) है. रीम ने खुलासा किया कि उन्हें 'बेस्ट फ्रेंड्स' जैसे शब्द पर भरोसा नहीं है. दोस्ती पर अपने विचार को लेकर रीम ने कहा, "मैंने अतीत में काफी बुरे अनुभवों का सामना किया है, खास कर तब जब मुझे उन लोगों में से सबसे अच्छे दोस्त बनाने का विचार आता है, जिन्हें मैं प्यार करती हूं या जिन्हें खास मानती हूं. यह वाक्य मेरे लिए शापित है और मैं अपने सबसे अच्छे दोस्तों के खास समूह के इस शब्द का प्रयोग करने से बचती हूं."
अभिनेत्री ने आगे कहा, "दरअसल, मेरे पास एक्सक्लूसिव 3 एएम फ्रेंड सर्कल है, जिनमें अवनीत कौर, सहबान अजीम, शगुन पांडेय के साथ और भी मेरे खास लोग शामिल हैं, जो मेरे पसंदीदा दोस्त हैं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो रीम शेख बहुत जल्द आने वाली फिल्म 'गुल मकई' में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में रीम नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. ये फिल्म 31 जनवरी, 2020 को रिलीज हो रही है.
फिल्म में मलाला के साहसी सफर और उनके संघर्ष का वर्णन किया गया है. स्वात घाटी से शुरू होकर सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की राह पर उनके चैंपियन बनने तक की कहानी को इसमें बयां किया गया है.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड