22 साल की उम्र में ही इस एक्ट्रेस ने कर ली है फैमिली प्लानिंग, बोलीं- 'अभी मेरी लव लाइफ वर्कआउट नहीं कर पा रही है'
Reem Sheikh Family Planning: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने 22 साल की उम्र में ही फैमिली प्लानिंग कर ली है. उन्होंने कहा है कि वो 30 साल तक शादी कर लेगी.
Reem Sheikh Family Planning: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख ने 22 साल की उम्र में ही फैमिली प्लानिंग कर ली है. शादी से लेकर बच्चों तक सारी प्लानिंग रीम ने अभी से कर ली है. रीम कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फैसला कर लिया है कि वो 30 साल की उम्र से पहले ही शादी कर लेंगी. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में रीम शेख ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वो उन लोगो में से नहीं हैं जो 30-35 साल की उम्र में शादी करें या कुछ करें.
30 से पहले करनी है शादी
रीम ने आगे कहा- मुझे 30 साल की उम्र से पहले शादी करनी है. मुझे मेरी फैमिली चाहिए. मुझे शादी करनी है. मैं चाहती हूं मैं प्यार करुं. ये मेरा प्लान है. मुझे पता है ये सब होगा और इतना सॉलिड होगा. इस वजह से ही अभी मेरी लव लाइफ वर्कआउट नहीं कर पा रही है. जो मैं चाहती हूं भगवान ने मेरे लिए सोचा हुआ है. जब होगा तो समझ आएगा इस वजह से ही लोगों के साथ मेरा रिश्ता नहीं चल पाया.
View this post on Instagram
हादसे का हो गई थीं शिकार
रीम शेख के साथ हाल ही में लाफ्टर चैलेंज के सेट पर हादसा हो गया था. उनके चेहरे पर गर्म तेल के छींटे पड़ गए थे. जिसकी वजह से उनका चेहरा जल गया था. रीम ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि वो बुरे एक्सीडेंट से बची हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रीम चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तुझसे है राबता, फना जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. रीम ने हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ लुक्स से इंप्रेस किया है. रीम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं.