मांग में सिंदूर लगाकर रेखा ने करवाया बेहद रॉयल फोटोशूट , टीवी की डोनल बिष्ट से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने ऐसे किया रिएक्ट
Rekha Royal Photoshoot: 68 की एज में भी रेखा की खूबसूरती गजब की है. कोई उन्हें देख कर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता. हाल ही में लेजेंड एक्ट्रेस ने एक क्लासी फोटोशूट कराया है.
![मांग में सिंदूर लगाकर रेखा ने करवाया बेहद रॉयल फोटोशूट , टीवी की डोनल बिष्ट से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने ऐसे किया रिएक्ट Rekha Royal Photoshoot For Vouge Pictures Out TV Donal Bisht To Bollywood Katrina Kaif Wondering मांग में सिंदूर लगाकर रेखा ने करवाया बेहद रॉयल फोटोशूट , टीवी की डोनल बिष्ट से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने ऐसे किया रिएक्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/cc72c954d78ebf7fc01f2aef22abe5171688492420275711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Classy Look Of Indian Style: रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में रेखा इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल को कैरी करे हुए दिखाई दे रही हैं. रेखा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में तो रेखा सिंदूर से अपनी मांग भरे नजर आ रही हैं.
रेखा का अंदाज है निराला, गोल्डन आउटफिट में लग रहीं सोनपरी
रेखा ने इंडियन स्टाइल के गोल्डन कलेक्शन में नजर आई हैं. हर एक ड्रेस में रेखा का अवतार फैंस के सामने खिलकर सामने आ रहा है. रेखा ने कुल 6 तरह के लुक लिए हैं. हर लुक में रेखा बेहद डिफरेंट लग रही हैं. रेखा का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया है. रेखा ने बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ड्रेस पहने हुए हैं. रेखा का एक ड्रेस अनारकली सूट है जिसमें वे घूमती हुईं दिखाई दे रही हैं. मनीष मल्होत्रा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है.
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा ने बताया कि ये अनारकली सूट अंगरखा स्टाइल बेस्ड है. इस सूट की खासियत इसे कुछ अलग लुक देती है वो है इस की गोल्डन जैकिट जो कि कॉन्टेंप्रेरी विंटेज गोल्ड इंब्रॉइडरी से सजी हुई है.
View this post on Instagram
रेखा को इस ड्रेस को स्टाइल किए हुए देख कर कैटरीना कैफ की भी आंखें खुली की खुली रह गईं. कैटरीना ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- स्टनिंग. वहीं वैभवी मर्चेंट के मुंह से निकला- उफफ मनीष. एक तस्वीर में रेखा गोल्डन कॉपर कलर की महाराष्ट्रन स्टाइल साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में भी रेखा कमाल की खूबसूरती लग रही हैं.
View this post on Instagram
रेखा का ये स्टाइल बेहद डिफरेंट है. तस्वीर में रेखा का ड्रेस को कैरी करने का तरीका और उनका ऐटीट्यूड देख कर तो टीवी की डोनल बिष्ट भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. टीवी एक्ट्रेस डोनल ने इस दौरान रेखा को -आइकॉनिक कहकर पुकारा.
View this post on Instagram
अगली तस्वीर में रेखा वेलवेट गाउन में नजर आईं. रेड कलर के इस ड्रैप गाउन में एक्ट्रेस का रंग निखर कर आ रहा है. दिव्या अग्रवाल को रेखा का ये लुक बहुत ही ज्यादा पसंद आया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)