कॉमेडियन भारती सिंह को कुछ दिन पहले डेंगू हो गया था और इस वक्त मुंबई के एक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. अब भारती के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. भारती सिंह ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि वह अब पहले से बेहतर हैं और जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगी. इसके साथ ही भारती सिंह ने उन खबरों को अफवाह बताया जिनमें दावा किया जा रहा था कि भारती के पति हर्ष को भी डेंगू हो गया है.

बीते 3 दिन से ही मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा था कि भारती सिंह और हर्ष को डेंगू हो गया है और वह दोनों हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. लेकिन अब भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह पहले से बेहतर हैं.

भारती सिंह ने कहा, ''मैं अब पहले से बेहतर हूं और जल्द ही घर वापस लौट जाऊंगी. आप सभी फैंस का दुआओं के लिए शुक्रिया. मैं ये बता देना चाहती हूं कि हर्ष बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कुछ नहीं हुआ है और वह घर पर ही हैं.''


बता दें कि भारती सिंह और हर्ष कुछ वक्त पहले ही 'खतरों के खिलाड़ी 9' की शूटिंग पूरी करके अर्जेंटीना से वापस आएं हैं. रिपोर्ट्स हैं कि हर्ष और भारती मिलकर जल्द ही एक नया कॉमेडी शो लाने की तैयारी में हैं.