दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने पिता के साथ बिताए आखिरी पलों को साझा किया है. अपने पिता के दिल का दौरान पड़ने की खबर को पहले अंतरा ने माना कि यह उनके चाचा के बारे में थी, जिनकी भी तबीयत खराब थी और वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. अंतरा ने कहा कि उन्हें लगा कि खबर में किसी तरह कोई गड़बड़ है. क्योंकि राजू को दिल का दौरा पड़ने पर उनके चाचा काजू को एम्स में भर्ती कराया गया था.
सितंबर 2022 में दिल का दौरा पड़ने से राजू का निधन हो गया. 10 अगस्त, 2022 को ऑल इंडिया इंस्टिट्यू ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती होने के बाद वेंटिलेटर पर थे. परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अंतरा ने कहा, "जिंदगी आपको कभी नहीं बताती है कि यह आखिरी वक्त होगा. वह पिछले 10 दिनों से हमसे दूर थे. मेरे जन्मदिन के एक दिन बाद उन्होंने लाफ्टर चैंपियन के लिए शूटिंग की थी."
पिता और चाचा की न्यूज़ में कंफ्यूज थीं अंतरा
चाचा काजू और पिता राजू श्रीवास्तव की खबरों की घालमेल को लेकर अंतरा ने कहा, "मुझे लगा कि मेरे चाचा को 10 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा पड़ा था, जब मेरी मां ने मुझे इस जानकारी के लिए फोन किया. तब मुझे लगा कि कोई गड़बड़ है. मेरे चाचा का नाम है काजू और वास्तव में, जब मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा तो उन्हें भी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. वास्तव में, मेरे चाचा का ऑपरेशन उसी दिन होना था और मेरे पिताजी अस्पताल में आते-जाते रहे. मुझे लगा कि मेरे पिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर एक अफवाह थी."
कैसा था राजू श्रीवास्तव का करियर?
राजू के परिवार में शिखा, अंतरा और बेटा आयुष्मान हैं. राजू श्रीवास्तव ने साल 1980 के दशक से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 2005 में रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन में भाग लेने के बाद उन्हें फेम मिला. उन्होंने 'मैंने प्यार किया' और 'बाजीगर' जैसी हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. पर्दे पर राजू की आखिरी मौजूदगी कॉमेडी सीरीज हॉस्टल डेज़ सीज़न 3 में थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज़ हुई थी.