TV Celebs Republic Day 2023 Celebration: 15 अगस्त के बाद 26 जनवरी भारतवासियों के लिए एक बड़े त्योहार की तरह होता है, जिसे लोग पूरे दिल से सेलिब्रेट करते हैं. 26 जनवरी के दिन भारत में देश का संविधान लागू हुआ था, इसी के चलते इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. आम जनता ही नहीं, टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर एक नागरिक आज का दिन गौरव के साथ सेलिब्रेट करता है. टीवी सितारों ने गणतंत्र दिवस सेलिब्रेशन का पोस्ट शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं.
रवि दुबे ने फहराया तिरंगा
टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) तिरंगा फहराते हुए गणतंत्र दिवस मनाया. रवि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में उन्हें बालकनी में खड़े होकर तिरंगे को फहराते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट को शेयर करते हुए रवि दुबे ने कैप्शन में लिखा, “सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.”
अमृता खानविलकर ने की फिल्म की अनाउंसमेंट
‘झलक दिखला जा 10’ में नजर आ चुकीं अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) ने अपनी मराठी फिल्म की अनाउंसमेंट कर गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ‘ललिता शिवाजी बाबर’ की अनाउंसमेंट करते हुए अपना पोस्टर भी शेयर किया है. फोटो में वह हाथ में झंडा लिए दिख रही हैं. ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.
दिव्यांका त्रिपाठी ने फ्रीडम फाइटर को कहा शुक्रिया
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने भी अपने चाहने वालों को इंस्टाग्राम पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने किचन से अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह खोई हुई दिख रही हैं. इसके साथ दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, “उन लोगों को शुक्रिया जिन्होंने खून-पसीना बहाकर एक मजबूत राष्ट्र को बनाया. हम 74 साल से आराम से घर बैठे हैं. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. वंदे मातरम.”
अंजुम फकीह ने इस्तेमाल किया भारतीय प्रोडक्ट
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की सृष्टि उर्फ अंजुम फकीह (Anjum Fakih) ने इंडियन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके गणतंत्र दिवस को खास बनाया. एक्ट्रेस ने शो के सेट से एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह इंडिया में बने पीतल के कॉफी मग का इस्तेमाल किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस गणतंत्र दिवस पर मैंने इंडियन प्रोडक्ट्स को चुना. मैंने एक चुना.”
यह भी पढ़ें- Bhabi Ji Ghar Pai Hai: 50 लाख की नौकरी छोड़ सड़क पर आ गए थे 'सक्सेना', पैसे बचाने के लिए चलते थे 14 घंटे पैदल