(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Reyhna Malhotra Birthday: नेगेटिव किरदारों से दिल जीतने में माहिर हैं रेहाना, छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक दिखा चुकीं अपना कमाल
Reyhna Malhotra: वह अपनी अदाओं से किसी का भी दिल लूटने की काबिलियत रखती हैं. आज बात किसी और की नहीं, बल्कि रेहाना मल्होत्रा की हो रही है, जिनका आज बर्थडे है.
Reyhna Malhotra Unknown Facts: 26 सितंबर 1990 के दिन श्रीनगर में जन्मीं रेहाना मल्होत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. छोटे पर्दे के तमाम सीरियल्स में नेगेटिव किरदार निभाने के बावजूद वह लोगों के दिल जीतने में कामयाब रही हैं. बता दें कि रेहाना मल्होत्रा को काफी लोग रेहाना पंडित के नाम से भी पहचानते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रेहाना की जिंदगी के उन राज से रूबरू करा रहे हैं, जो आपने शायद ही कभी सुने होंगे.
कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं रेहाना
बता दें कि रेहाना मल्होत्रा उन सितारों में शुमार हैं, जिनका नाता कश्मीर की वादियों से है. दरअसल, वह कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. यही वजह है कि लोग उन्हें रेहाना पंडित के नाम से भी जानते हैं. कश्मीरी होने के नाते रेहाना अपनी खूबसूरती से फैंस को घायल करने की काबिलियत भी रखती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस उनकी तस्वीरों और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
टीवी की दुनिया में यूं शुरू हुआ था सफर
बता दें कि रेहाना मल्होत्रा ने टीवी सीरियल जमाई राजा से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. उन्होंने इस सीरियल में समायरा पटेल का किरदार निभाया था. साल 2014 में शुरू हुए इस सीरियल में रेहाना पहली बार नेगेटिव किरदार में नजर आई थीं.
नेगेटिव किरदारों से हासिल की शोहरत
जमाई राजा के अलावा रेहाना ने कई और टीवी सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाए हैं. इस लिस्ट में इश्कबाज और कुमकुम भाग्य आदि सीरियल भी शामिल हैं. इसके अलावा वह गुलमोहर ग्रैंड, डी4 - गेट अप एंड डांस, इच्छाप्यारी नागिन, दिल बोले ओबरॉय, इस प्यार को क्या नाम दूं 3, वो अपना सा, मनमोहिनी, मनमोहिनी 2 आदि टीवी शो में भी वह अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं.
बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा चुकीं रेहाना
गौरतलब है कि छोटे पर्दे के साथ-साथ रेहाना बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 के दौरान फिल्म बबलू हैप्पी है से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने गजाला का किरदार निभाया था. इसके बाद वह तेलुगु फिल्म अंथा सीन लेडु में नजर आईं. वहीं, 2016 द एंड, जैकपॉट, द फाइनल एग्जिट और तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी हैं.