Rhea Sharma Unknown Facts: कहने को उनका नाम रिया है और उनका कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रिया शर्मा की, जो टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं. 7 अगस्त 1995 के दिन मुंबई में जन्मी रिया इस वक्त शोहरत की बुलंदियों पर हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रिया की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 


जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं रिया


बता दें कि रिया ने एक्टिंग के बारे में तो कभी सोचा भी नहीं था. दरअसल, वह जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले गई. रिया ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रैजुएशन किया था. 


ऐसे शुरू हुआ था रिया का करियर


रिया ने टीवी की दुनिया में पहला कदम सीरियल इतना करो न मुझे प्यार से रखा था, जिसमें उन्होंने निशि खन्ना शाह का किरदार निभाया था. इसके बाद वह सीरियल बड़ी दूर से आए हैं में नजर आईं. इस सीरियल में उन्होंने प्रियंका प्रभाकर की भूमिका निभाई थी. वह ये है आशिकी सुन यार ट्राई मार, कहानी हमारी... दिल दोस्ती दीवानेपन की आदि सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं. 


रिया को ऐसे मिली कामयाबी


रिया कई सीरियल में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्हें कामयाबी तू सूरज मैं सांझ पियाजी में डॉ. कनक राठी तोशीवाल की भूमिका निभाने के बाद मिली. इसके लिए उन्हें गोल्ड अवॉर्ड फॉर डेब्यू इन ए लीड रोल (फीमेल) का नॉमिनेशन भी मिला था. इसके बाद रिया ने लाल इश्क, कुमकुम भाग्य और ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि सीरियल में काम करके शोहरत की बुलंदियों को छू लिया. 


सुशांत सिंह राजपूत से भी रिया का कनेक्शन


रिया नाम का जिक्र हो तो सुशांत सिंह राजपूत का नाम जरूर लिया जाता है. वैसे तो रिया शर्मा का नाम सुशांत सिंह राजपूत के साथ कभी नहीं जुड़ा, लेकिन दोनों का कनेक्शन जरूर रहा. दरअसल, सुशांत की फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में रितु का किरदार निभाया था, जो धोनी की पत्नी की सहेली बनी थी. 


India’s Best Dancer 3: जय भानुशाली ने माही विज संग अपनी लव स्टोरी का किया खुलासा, बताया- किसके लिए अपनी जान भी दे सकते हैं?