Ridhi Dogra On Uorfi Javed Dirty Photoshoot: फैशन डीवा और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम पूरे देश में छा गया है. उर्फी ने एक फोटोशूट स जमकर वाहवाही बटोरी है. कभी अपने फैशन को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद ने हाल में डर्टी मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में उर्फी बेहद बोल्ड और अतरंगी अवतार में नजर आई थीं. खौफनाक मेकअप के साथ उर्फी के बालों को गुलाबी रंगा हुआ था. अब उर्फी के इस अंदाज पर टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी फिदा हो गई हैं. सोशल मीडिया पर रिद्धि डोगरा ने उर्फी की तारीफों के पुल बांधे हैं.
रिद्धि डोगरा ने उर्फी को बताया इंस्पिरेशन
रिद्धि डोगरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्फी के लेटेस्ट शूट तारीफ करते हुए उर्फी को एक पावरफुल लेडी बताया है.उर्फी की फोटोज शेयर करते हुए रिद्धि ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "वे आपको तैयार करेंगे क्योंकि आपने वैसे भी इसे अपने दम पर किया है! फैशन सभी के लिए है. मगर यह सिर्फ फैशन के बारे में नहीं है. यह अधिकारों के बारे में है, आपने सबके सामने खुद को इतना मजबूत बनाया. ऐसी लड़की जिससे हर लड़की को सीखना चाहिए. आपको ढेर सारी हिम्मत मिले.. @URF71 स्टार बनें.”
फैंस कर रहे उर्फी जावेद की तारीफ
रिद्धि की इस पोस्ट को उर्फी ने भी शेयर करते हुए एक्ट्रेस का शुक्रिया अदा किया है. फैन्स भी उर्फी के ग्लैमरस लुक्स से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इतना ही नहीं बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर भी अब उर्फी को एक पावरफुल फैशन दीवा के रूप में देख रहे हैं.
अबू जानी के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं उर्फी
सोशल मीडिया स्टार उर्फी के इस फोटोशूट की बात करें तो उन्होंने उसी एजेंसी के साथ फोटोशूट करवाया जिसने रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट किया था. हालांकि, इससे पहले उर्फी ने भारत के बड़े फैशन डिजाइनर अबू जानी का डिज़ाइन किया गया गोल्डन आउटफिट पहनकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Video: बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं हुमा कुरैशी, वीडियो देख लोगों ने पूछे सवाल- क्या प्रेग्नेंट हो?