Ridhi Dogra Struggle: टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो आज बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी धाक जमाए हुए हैं. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड में अपना पैर नहीं जमा पाए और आज भी फिल्मों में बस छोटे-मोटे रोल ही कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और अब बॉलीवुड और ओटीटी पर काम कर रही हैं. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिल पा रही है. अपनी पहचान बनाने के लिए इस एक्ट्रेस को शाहरुख खान की मां का किरदार निभाना पड़ा. 


हम बात कर रहे हैं रिद्धि डोगरा की. रिद्धि ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया. इसके अलावा वो रिएलिटी शो में भी नजर आईं. लेकिन कुछ साल टीवी पर काम करने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की तरफ रुख कर लिया. हालांकि बॉलीवुड में रिद्धि को आज तक स्ट्रगल करना पड़ रहा है. उन्हें अभी तक फिल्म में कोई अच्छा किरदार नहीं मिला. लेकिन शाहरुख खान की एक फिल्म से रिद्धि को बॉलीवुड में पहचान मिली. 


टीवी सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
रिद्धि डोगरा का वैसे तो कोई गॉड फादर नहीं है लेकिन वो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. रिद्धि के फूफा अरुण जेटली एक समय पर देश के वित्त मंत्री हुआ करते थे. आज भी राजनीति में उनका बड़ा नाम है. रिद्धि ने टीवी पर काफी काम किया है और उन्हें पसंद भी किया गया था. एक्ट्रेस ने 'झूमे जिया रे', राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी. हिंदी है हम, सेवेन, माता पिता के चरणों में स्वर्ग, सावित्री, नच बलिए. खतरों के खिलाड़ी 2, वो अपना सा, मर्यादा जैसे सीरियल्स में काम किया है. 





शाहरुख खान की मां का निभाया किरदार
पिछले कुछ सालों से रिद्धि बॉलीवुड फिल्मों में अपना लक आजमा रही थीं. लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली. लेकिन साल 2023 में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में निभाए उनके किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई. एक्ट्रेस ने इस फिल्म में किंग खान की मां का किरदार निभाया था. फिल्म में रिद्धि की एक्टिंग का काफी पसंद किया गया.  इसके अलावा वो सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में भी नजर आईं. 

अभी भी लीड रोल के लिए तरह रहीं रिद्धि 
हालांकि इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को कोई लीड रोल तो नहीं मिला. लेकिन वो ओटीटी पर काफी नजर आ रही हैं. रिद्धि कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. 'द मैरिड वुमेन' से रिद्धि ने ओटीटी पर कदम रखा था. इसके बाद रिद्धि वेब सीरीज 'असुर' में नजर आईं. शाहरुख-सलमान के साथ करके एक्ट्रेस ने पॉपुलैरिटी को हासिल की है लेकिन वो आज भी एक लीड रोल के लिए तरस रही हैं. 

यह भी पढ़ें: कभी भूखे पेट सोया, तो कभी नौकरी के लिए दर-दर भटका, फिर स्टैंडअप कॉमेडी ने बना दिया सुपरस्टार