शुभमन गिल के साथ शादी की अफवाहों पर सामने आया रिद्धिमा पंडित का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया सच
Ridhima Pandit Shubman Gill: इन दिनों रिद्धिमा पंडित अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. कहा जा रहा था कि शुभमन और रिद्धिमा शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अब इन सब रूमर्स पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है.
![शुभमन गिल के साथ शादी की अफवाहों पर सामने आया रिद्धिमा पंडित का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया सच Ridhima Pandit shares cryptic post after denying Shubman Gill wedding rumours says I dont even know शुभमन गिल के साथ शादी की अफवाहों पर सामने आया रिद्धिमा पंडित का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/21ed4dc75ced461e3b5a167b9144fd821717309962992618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ridhima Pandit Wedding Rumours: हाल ही में सोशल मीडिया पर अचानक अफवाहें उड़ने लगी कि रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी शुभमन और रिद्धिमा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन वह अपनी शादी को सीक्रेट रखना चाहते हैं, जैसे ही ये अफवाहें वायरल हुई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सच का खुलासा किया.
शुभमन संग शादी के रूमर्स को रिद्धिमा ने बताया झूठा
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है. अगर मैं शादी के बारे में सोच रही हूं तो आपसे जरूर शेयर करूंगी. मैं इसे कभी नहीं छिपाऊंगी. मैं हमेशा सही कारणों से खबरों में रहना चाहती हूं और मेरे फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं.'
रिद्धिमा पंडित के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट उन रिपोर्ट्स के बाद आए हैं जिनमें दावा किया गया था कि 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस दिसंबर में शुभमन गिल से शादी करेंगी. रिद्धिमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं पत्रकारों के बहुत सारे कॉल के साथ उठी, जो मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं और अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ जरूरी हो रहा है तो मैं खुद सामने आकर इस खबर के बारे में बताउंगी, लेकिन इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
शुभमन गिल का इन हसीनाओं के साथ जुड़ चुका नाम
वहीं शुभमन गिल ने अभी तक शादी की अटकलों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि शुभमन क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. शुभमन का नाम एक्ट्रेस सारा अली खान से भी जुड़ा था, लेकिन 'कॉफी विद करण 8' के एक एपिसोड में उन्होंने हिंट दिया था कि वह सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं, उन्हें नहीं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की बात करें तो शुभमन गिल से पहले एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर से जुड़ चुका है. रिद्धिमा पंडित ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन को तो 10 साल तक डेट किया था, लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी जुड़ चुका है.
यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ डाले रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेन्ज संग स्पॉट हुए ईशान खट्टर, मां नीलिमा भी दिखीं साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)