Indias Laughter Champion Grand Finale: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ सोनी टीवी पर आ रहा है. इस शो में कई कॉमेडी के धुरंधर भाग लेते नजर आ रहे हैं. शो का जल्द ही फिनाले एपिसोड आने वाला है. इसमें कोई एक कॉमेडियन विनर बनकर ट्रॉफी अपने साथ ले जाएगा. शो में एक से बढ़कर एक कॉमेडियन अपने जोक्स से दर्शकों को हंसाते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, जल्द ही इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो का ग्रैंड (Laughter Champion Grand Finale) होने वाला है. शो में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और साउथ स्टार अभिनेता विजय देवरकोंडा (Vijay Devorkonda) भी मेहमान की कुर्सी पर नजर आएंगे. अनन्या और विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर (Liger) का प्रोमोशन करने पहुंचे हैं. मजेदार बात ये है कि इस शो में अनन्या पांडे को अपना जीवनसाथी भी मिलने वाला है.
हाल में इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो के ग्रैंड फिनाले (Laughter Champion Grand Finale) का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें रिंकू भाभी अनन्या के लिए बॉयफ्रेंड बनाने को ऑफर देती नजर आ रही हैं. प्रोमो की शुरुआत में कई सारे कॉमेडियन को मजेदार जोक्स करते दिखाया गया है. फिर आती हैं रिंकू भाभी जो अपनी अदाओं और जलवों से स्टेज पर आग लगा देती हैं. रिंकू भाभी की एंट्री पर जमकर तालियां बजती हैं. फिर वह बाकी कॉमेडियन के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. इतना ही नहीं एक लड़के को लाकर रिंकू भाभी अनन्या से कहती हैं कि, "इसे अपना बॉयफ्रेंड बना लो". ये बात सुनकर अनन्या हैरान रह जाती हैं और लड़के को अपने पास बुलाकर उसकी खूब खिंचाई करती हैं. अनन्या के बाद रिंकू भाभी भी उस लड़के की स्टेज पर ही कुटाई कर देती हैं. ये सब देख शो के दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाते हैं.
शो में रिंकू भाभी के रूप में सुनील ग्रोवर ने कमाल की एक्टिंग की है. वह इस अवतार में फैंस का दिल जीत लेते हैं. इतना ही नहीं रिंकू भाभी के अवतार में सुनील ग्रोवर ने अनन्या के दिल के तार भी जोड़ दिए. इंडियाज लाफ्टर चैंपियन शो में जज के तौर पर अर्चना पूरन सिंह (Archna Puran Singh) और शेखर सुमन (Shekhar Suman) नजर आ रहे हैं.