Rinku Dhawan Sister: कहानी घर घर की सीरियल सुपरहिट हुआ था. इस शो में रिंकू ने लीड एक्टर किरण करमरकर की बहन का किरदार निभाया था. इस शो से रिंकू को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. कहानी घर घर की के अलावा रिंकू ने पहचान, छोटी सरदारनी, गुप्ता ब्रदर्स जैसे कई शोज में काम किया है. हाल ही में रिंकू रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आईं थीं. शो में उनका धाकड़ अंदाज देखने को मिला था. रिंकू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. रिंकू के एक्स हसबैंड किरण करमकर तो एक्टर ही थे लेकिन क्या आपको पता है उनकी बहन भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. जी हां रिंकू की बहन टीवी की एक शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने वैंप बनकर कई शो में काम किया है. रिंकू की बहन कोई और नहीं बल्कि अशिता धवन हैं. अशिता ने कई टीवी शोज में काम किया है.


अशिता पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव रोल किए हैं. वैम्प बनकर उन्हें लोगों ने बहुत पसंद भी किया था. अशिता को असली पहचान सपना बाबुल का विदाई से मिली थी. शो में अशिता ने सारा और पारुल की भाभी का किरदार निभाया था. जो सारा के खिलाफ हमेशा कुछ ना कुछ बोलती रहती थी. शो में उनका वैंप वाला रुप नजर आया था.






वैंप बनकर छाईं एक्ट्रेस
अशिता को ज्यादातर वैंप के किरदा मिलते थे और वो इसे अलग अंदाज नें निभाती थीं. बाबा ऐसा वर ढूंढों में भी उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था जो पैसों की लालची होती है. अशिता की इमेज भी नेगेटिव किरदार को लेकर बन गई थी. जिसकी वजह से उन्हें हमेशा इस तरह के ही रोल ऑफऱ हुए हैं.


अशिता ने अपने टीवी करियर में  सिंदूर की कीमत, लेडीज स्पेशल, प्यार के सात वचन, नजर, ये वादा रहा, अदालत, ये जादू है जिन का जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.


पर्सनल लाइफ की बात करें तो अशिता धवन ने शैलेश गुलबानी से शादी की है. शैलेश एक टीवी एक्टर हैं. शैलेश और अशिता टीवी शोज में साथ में काम भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee के लिए 2 बेटियों को संभालना हुआ मुश्किल, नहीं कर पा रही कोई काम, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक