रिशीना कंधारी ने सेट पर सभी के लिए बनाए मफिन्स, कुकिंग का है खास शौक
'इशारों इशारों में' की अभिनेत्री रिशीना कंधारी का कहना है कि किचन में कुकिंग और बेकिंग करते हुए वक्त बिताना अच्छा लगता है.
![रिशीना कंधारी ने सेट पर सभी के लिए बनाए मफिन्स, कुकिंग का है खास शौक Rishina kandhari cooks muffins on the set of isharo isharo me for all रिशीना कंधारी ने सेट पर सभी के लिए बनाए मफिन्स, कुकिंग का है खास शौक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/03224014/pjimage-28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'इशारों इशारों में' की अभिनेत्री रिशीना कंधारी का कहना है कि किचन में कुकिंग और बेकिंग करते हुए वक्त बिताना अच्छा लगता है. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आने वाले शो 'इशारों इशारों में' की टीम ने हाल ही में अपने दूसरे प्रोमो की शूटिंग की. इस प्रोमो में पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग योगी (अभिनेता मुदित नायर) के जन्मदिन को मनाने के लिए एकत्रित होते हैं.
इस सेलीब्रेशन को और मजेदार बनाने के लिए रिशीना किचन जाती है और शेफ की टोपी को पहनती है. रिशीना कार्यक्रम में योगी की बड़ी भाभी का किरदार निभा रहीं हैं, उन्होंने सेट पर सभी के लिए मफिन्स बनाया.
रिशीना ने एक बयान में कहा, "खाना बनाना मेरी कई शौक में से एक है और किचन में कूकिंग और बेकिंग करते हुए वक्त बिताना अच्छा लगता है. मैं अकसर विभिन्न व्यंजनों के साथ प्रयोग करती रहती हूं और कुछ नए डिशेज बनाने का प्रयास करती हूं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)