Smart Jodi: सेलिब्रिटी कपल्स हमेशा से अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फैंस उनकी केमिस्ट्री से प्रेरित होते हैं. ऐसे में उनकी खुद अपनी लव लाइफ और चैलेंजेस के बारे में बताना उनके प्रशंसकों के लिए किसी खुशी से कम नहीं था. ये सब संभव हुआ रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi) से. 10 सेलेब कपल्स के साथ फरवरी में शुरू हुआ शो देखते ही देखते लोगों का फेवरेट बन गया था.
भले ही शो का खिताब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky jain) ने जीता था, लेकिन भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) ने अपनी केमिस्ट्री से सभी को दीवाना बना दिया था. यहां तक कि, बी-टाउन के पावर कपल रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) भी उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए थे.
हिमालय से सीखा किचन रोमांस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में रितेश-जेनेलिया, भाग्यश्री और हिमालय के परफेक्ट जोड़ी मानते हैं. उन्होंने हिमालय से किचन रोमांस भी सीखा था. तब हिमालय ने रितेश को ‘प्यार का पराठा’ बनाने की नसीहत दी थी और रितेश इससे प्रभावित भी हुए थे.
रितेश और जेनेलिया बी-टाउन के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक हैं, जिन्होंने साल 2012 में शादी की थी. नोकझोंक हो या फिर रोमांस, दोनों सब में आगे रहते हैं. वहीं, भाग्यश्री और हिमालय ने भी अपनी लव स्टोरी से प्यार की मिसाल कायम की है. अपने करियर के पीक में आकर और परिवार के खिलाफ जाकर हिमालय से शादी की थी. उनके परिवार इस शादी से खुश नहीं थे और इस बात का खुलासा खुद भाग्यश्री ने शो में किया था.
यह भी पढ़ें
Ayan Mukerji को दोबारा रिलीज करना पड़ा 'Brahmastra' का टीजर, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश