एक्स गर्लफ्रेंड Asha Negi से ब्रेकअप के तीन साल बाद भी क्यों अभी तक सिंगल हैं Rithvik Dhanjani? एक्टर ने बताई ये वजह
Rithvi Dhanjani On Relationship: टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी एक्स गर्लफ्रेंड आशा नेगी से ब्रेकअप के 3 साल बाद भी सिंगल हैं. हाल ही में, एक्टर ने सिंगल रहने की वजह बताई है.
![एक्स गर्लफ्रेंड Asha Negi से ब्रेकअप के तीन साल बाद भी क्यों अभी तक सिंगल हैं Rithvik Dhanjani? एक्टर ने बताई ये वजह Rithvik Dhanjani talked about his relationship status after breakup with Asha Negi एक्स गर्लफ्रेंड Asha Negi से ब्रेकअप के तीन साल बाद भी क्यों अभी तक सिंगल हैं Rithvik Dhanjani? एक्टर ने बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/40550f93e36d50b4aff18ae3c67436821669957011469454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rithvik Dhanjani On Relationship Status: टेलीविजन इंडस्ट्री में कई कपल्स बने, जिन्होंने अपनी लाजवाब केमिस्ट्री से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. हालांकि, सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद वे अलग हो गए. ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) और आशा नेगी (Asha Negi) भी उन्हीं में से एक हैं. दोनों को ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) के सेट पर एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत हो गई थी. दोनों करीब 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे. उनके ब्रेकअप ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया था.
आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी को ब्रेकअप के तीन साल बीत गए हैं. एक तरफ आशा भी खुद को सिंगल बताती हैं और वह इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. वहीं, ऋत्विक धनजानी भी अभी तक सिंगल हैं. ब्रेकअप के तीन साल बाद भी उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने नहीं आई हैं. हाल ही में, उन्होंने बताया है कि, आखिर वह क्यों अभी तक सिंगल हैं.
ऋत्विक ने सिंगल रहने की बताई वजह
ऋत्विक धनजानी ने बॉलीवुड लाइफ को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, वह इसलिए सिंगल हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक सही पार्टनर नहीं मिली है. एक्टर ने कहा, “मैं तीन सालों से सिंगल हूं. मैंने किसी को डेट नहीं किया. ऐसा नहीं है कि, एक्टर्स के लिए डेट करना मुश्किल है. डेटिंग मुश्किल नहीं है, बल्कि सही इंसान को पाना मुश्किल है. कभी-कभी हम बहुत लोगों से मिलते हैं, लेकिन मैं कहूंगा सही लोगों का मिलना मुश्किल है.”
View this post on Instagram
ऋत्विक संग ब्रेकअप के बाद ट्रोल हुई थीं आशा नेगी
आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी लंबे समय तक एक सीरियस रिलेशनशिप में थे. दोनों ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि, उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था. हालांकि, ब्रेकअप के सालों बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि, ऋत्विक से अलग होने के बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था. लोगों ने कहा था कि, वह अब फिल्म एक्ट्रेस बन गई हैं, तो क्यों किसी टीवी एक्टर को डेट करेंगी. एक्ट्रेस ट्रोल्स से काफी आहत हुई थीं. बहरहाल, ऋत्विक और आशा ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें- Shraddha Arya का बॉडीशेम करने वालों पर फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर दिया करारा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)