Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह की मौत से गम में डूबी ऑनस्क्रीन बेटी, बोलीं- मैं उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाई
Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह के निधन से स्टार्स सदमे में हैं. को-एक्ट्रेस रति पांडे की हालत भी ठीक नहीं है. वो काफी दुखी हैं. रति ने ऋतुराज संग बॉन्ड को लेकर भी बात की है.
![Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह की मौत से गम में डूबी ऑनस्क्रीन बेटी, बोलीं- मैं उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाई rituraj singh death hitler didi co actor onscreen daughter rati pandey feel helpless Rituraj Singh Death: ऋतुराज सिंह की मौत से गम में डूबी ऑनस्क्रीन बेटी, बोलीं- मैं उन्हें आखिरी बार देख भी नहीं पाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/21/4c37d7858b92ebee0d0e50e5f657557d1708496832759587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rituraj Singh Death: अनुपमा फेम एक्टर ऋतुराज का सोमवार रात को निधन हो गया. उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऋतुराज के साथ हिटलर दीदी में काम करने वाली एक्ट्रेस रति पांडे भी शॉक्ड में हैं. उन्होंने ऋतुराज के बारे में बात की है.
रति ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- मैं ठीक नहीं हूं. मैंने जब से ये सुना है मैं बहुत दुखी हूं. हम फैमिली फ्रेंड्स थे. शो के बाद भी हम कनेक्टेड थे. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था. इसलिए मैंने उनके नंबर पर फोन करना शुरू कर दिया. मैंने अपने सभी दोस्तों को फोन करने की कोशिश की. फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे उनकी डेथ के बारे में बताया.
ऋतुराज संग रति का बॉन्ड
रति ने आगे कहा- वो मेरे लिए फादर फिगर थे. जब भी मैं दुखी होती थी तो सबसे पहले उन्हें कॉल करती थी. मैं उनसे अपनी सारी प्रॉब्लम शेयर करती थी और उनसे ढेर सारी बातें करती थी. पिछले महीने मेरी बात हुई थी. हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रॉन्ग था.हम रोज बात नहीं करते थे लेकिन ये एक अच्छा बॉन्ड था. एक ही कॉल हमारे लिए काफी होता था.
आगे रति ने बताया कि वो ऋतुराज के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं, उन्हें इसका बहुत दुख है. रति ने कहा- मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैं उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हो पाई. मैं बहुत मजबूर फील कर रही हूं. काश मैं आखिरी बार उन्हें देख पाती. हमने मिलने के जो भी प्लान बनाए थे तो वो मुझे अब याद आ रहे हैं. मैं फिलहाल पटना में हूं. सभी लोग मुझे फोन कर रहे हैं और उनके बारे में पूछ रहे हैं. इस वजह से मैं और भी दुखी हूं. वो मेरे स्पेशल दोस्त थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)