Roadies 19: 'इस बार मुझे छूने की हिम्मत मत करना', गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच एक बार फिर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल
Roadies Karm Ya Kand: रियलिटी शो एमटीवी रोडीज 19- कर्म या कांड में टास्क के बीच कभी रोड़ीज की तो कभी गैंग लीडर्स की लड़ाई ने सोनू सूद की नाक में दम कर दिया है.
![Roadies 19: 'इस बार मुझे छूने की हिम्मत मत करना', गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच एक बार फिर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल Roadies 19 Karm Ya Kand Gautam Gulati and Prince Narula FIGHT takes an ugly turn Roadies 19: 'इस बार मुझे छूने की हिम्मत मत करना', गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच एक बार फिर हुई लड़ाई, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/ba53c37afbe9219a9b53d4ff9bf17a5d1695560406988618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roadies 19: रोड़ीज शो में गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर के रूप में हैं, जबकि सोनू सूद इस शो के होस्ट हैं. रोडीज़ के होस्ट होने के अलावा, सूद के पास कुछ गुप्त शक्तियां भी हैं. हाल ही में शो ने गैंग री-शफल ट्विस्ट से फैंस को शॉक्ड कर दिया. पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट अभिरूप और जोगिंदर बाहर हो गए थे.
गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच एक बार फिर हुई लड़ाई
इस सीजन को प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के बीच होने वाले झगड़ों से भी काफी फायदा मिल रहा है. जबकि वोट-आउट के दौरान आखिरी लड़ाई काफी तीखी थी, आने वाले एपिसोड में होने वाली लड़ाई दर्शकों को हैरान कर देगी.
गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच खड़ा हुआ नया विवाद
नए प्रोमो में गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला एक बार फिर भिड़ते नजर आ रहे हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब गैंग लीडर रिया ने बताया की प्रिंस ने उसे और गौतम को 'फट्टू कहकर पोस्ट करने से उसे अपमानित महसूस हुआ. प्रिंस ने अंदर आकर कहा कि उन्हें अपने सोशल मीडिया पर जो कुछ भी महसूस होता है उसे लिखने का पूरा अधिकार है.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा कि वह लोगों की पीठ पीछे बोलने में विश्वास नहीं रखते. इस पर गौतम ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रिंस अपनी रणनीति से नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं प्रिंस गौतम ने गुस्से में आकर गौतम को कहा, 'इस बार मुझे छूने की हिम्मत मत करना'. बता दें कि गैंग लीडर्स रिया चक्रवर्ती, गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला के बीच होने वाली लड़ाई और बहस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है.
यह भी पढ़ें: अनुज की बहन से लेकर Anupama की दोस्त तक, Rupali Ganguly के शो को इन सेलेब्स ने बोला बाय-बाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)