पॉपुलर टीवी सेलेब्स और 'रोडीज 5' विनर आशुतोष कौशिक ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका में उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बीते वक्त में उनकी जितनी भी गलतियों के वीडियो, तस्वीरें और आर्टिकल हैं, उन्हें इंटरनेट से हटवाएं. उन्होंने अपने 'राइट टू बी फोरगोट्न'(आरटीबीएफ) के तहत ये याचिका दायर की है. 


आशुतोष कौशिक का कहना है कि इन कंटेंट के इंटरनेट पर होने से उनकी लाइफ और मेंटल हेल्थ पर परेशान करने वाला प्रभाव पड़ रहा है. आशतोष अपनी दो विवादित घटनाओं से जुड़े कंटेंट को हटाने की बात कर रहे हैं. पहली घटना 2009 में नशे में गाड़ी चलाने की घटना थी. दूसरी घटना 2013 की है जब वह मुंबई के एक रेस्तरां में एक बड़े विवाद में शामिल हुए थे. 


लाइफ के 10-12 साल बर्बाद 


आशुतोष ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि इन विवादों की वजह से पिछले 10-12 साल से उनकी लाइफ बर्बाद हो गई है. इसे हटाने के लिए कोर्ट जाने के अपने फैसले का खुलासा करते हुए कहा,"कहीं से शादी का रिश्ता आता था, तो लड़की वाले देख लेते थे, और उन्हें हैरानी होती कि 'इससे शादी करेंगे अपनी लड़की की?' कई रिश्ते वाले आए, उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया. उन्हें वीडियो मिलते और हमसे उनके बारे में पूछते हैं."


सालों बाद भी लोग माफ नहीं कर रहे 


आशुतोष कौशिक ने माना कि उन्होंने अतीत में गलत काम किया है और कानूनी और भावनात्मक रूप से अपनी सजा पहले ही पूरी कर चुके हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि इतने सालों बाद भी मीडिया और लोग उन्हें माफ नहीं कर रहे हैं. 


गलत करने की कीमत चुकाई


आशुतोष कौशिक ने कहा,"मैंने अपने अतीत में कुछ गलत किया, मैंने एक कीमत चुकाई, मुझे इसके लिए दंडित किया गया, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, वो मुझे अब तक प्रभावित कर रहा है. जो कोई भी उन वीडियो को देखेगा, वह मान लेगा कि मैं अभी भी उस तरह की चीजें कर रहा हूं."


ये भी पढ़ें-


बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी टूटी, 13 साल बाद अलग-अलग घर में शिफ्ट हो गए हैं ये दोनों सितारे


मिया खलीफा के तलाक फैंस ने जताया दुख, पूर्व पोर्न स्टार बोलीं- आप लोग मुझे बधाई दें, सॉरी ना बोलें