इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो चुके हैं रोडीज फेम रघु राम, अनु मलिक से हो चुकी है कहासुनी
साल 2004 में इंडियन आइडल का पहला सीजन शूट किया गया था. इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट रघु राम इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे.
![इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो चुके हैं रोडीज फेम रघु राम, अनु मलिक से हो चुकी है कहासुनी Roadies fame Raghu Ram, who has been rejected by Indian Idol, has been heard from Anu Malik इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो चुके हैं रोडीज फेम रघु राम, अनु मलिक से हो चुकी है कहासुनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/08013311/BeFunky-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एमटीवी रोडीज के जज रघु राम के रूड और एरोगेंस से ज्यादातर लोग वाकिफ होंगे. अपने शो के दौरान वह कई अलग-अलग कंटेस्टेंट से बेहद ही तल्खी भरे अंदाज में पेश आते हैं. आजकल रघु राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो इंडियन आइडल के ऑडिशन का है. वीडियो में रघु ऑडिशन देते नजर आ रहे हैं और जज के पैनल पर अनु मलिक, फराह खान और सोनू निगम बैठे हुए हैं.
साल 2004 में इंडियन आइडल का पहला सीजन शूट किया गया था. इस सीजन में बतौर कंटेस्टेंट रघु राम इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे. जिस दौरान ऑडिशन दे रहे थे उनकी एंट्री इस अंदाज में हुई जो दर्शकों के साथ-साथ जजों को भी अजीब लगी. रघु ने अपनी एंट्री के बाद कुछ एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया इसे देखकर मौजूद पैनल के जज चकित रह गए. रघु ने जब अपनी सिंगिंग शुरू की तो वहां मौजूद जजों को उनकी सिंगिंग पसंद नहीं आई.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जजों द्वारा सिंगिंग पसंद नहीं किए जाने के बाद रघु राम का पारा हाई हो गया. ये गाना सुनने के बाद सोनू ने रघु से कहा- बहुत खराब गाया है. क्या आपको लगता है ये आपका बेस्ट है. तब रघु ने कहा- मुझे लगा आपके लिए यही बेस्ट रहेगा.
अनु मलिक ने अपने जवाब में रघु राजन को कहा कि आपकी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज तो कमाल की थी लेकिन आप का गाना ठीक नहीं था आप इस गाने के हिसाब से मुंबई नहीं आ सकते.
अनु मलिक की बात को सुनकर रघु राम को गुस्सा आ गया और उन्होंने अनु मलिक से कहा कि यह बात आप तमीज से भी कर सकते थे. ऑडिशन खत्म हो जाने के बाद रघु ने इशारे से अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बंदूक की तरह अपनी उंगलियां चलाई, और बाद में शो की होस्ट मिनी माथुर के जज की शिकायत करते नजर आए.
यहां पढ़ें
कैसे रजनीकांत बने थे सुपरस्टार, कैसे हुई अमिताभ बच्चन के साथ उनकी दोस्ती? जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)