Ridhima Pandit on Egg Freezing: टीवी की फेमस 'रोबोट बहू' रिद्धिमा पंडित को शो बहू हमारी रजनीकांत से बहुत पहचान मिली थी. आज भी लोग उनके कैरेक्टर और एक्टिंग की तारीफ करते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपना एग फ्रीजिंग एक्सपीरियंस शेयर किया है.


मदरहुड और एग फ्रीजिंग के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा, 'मेरे लिए मदरहुड मायने रखता है. लेकिन बहुत लोगों के लिए इकलौती एक ये ही चीज नहीं है. और मैं भी इसे इकलौती चीज नहीं बनाना चाहती थी, क्योंकि मैं 30 की भी नहीं हुई थी. मैं चांस नहीं लेना चाहती थी. एक वुमेन का जो बायोलॉजिकल क्लॉक होता है, वो हर दिन टिक-टिक होते जा रहा है. हम बहुत सारे एग्स के साथ जन्म लेते हैं और वो थोड़े टाइम बाद कम होते जाते हैं. तो इन चीजों की मुझे नॉलेज थी.'






एक्ट्रेस ने शेयर किया एग्स फ्रीजिंग एक्सपीरियंस
आगे रिद्धिमा ने कहा- 'ये बहुत आसान नहीं होता है. हमें बहुत सारे इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. बहुत ब्लोटिंग होती है. वजन बढ़ जाता है, ये अलार्मिंग नहीं होता है. बहुत ब्लोटिंग होती है और फिर वो धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. जो मिथ है कि आप मोटे हो जाओगे हार्मोनल इंजेक्शन की वजह से, तो ऐसा नहीं है.' 


कब शादी करेंगी रिद्धिमा पंडित?


इसके अलावा रिद्धिमा पंडित ने मैरिज प्लान्स पर कहा, 'मुझे पता नहीं कि फ्यूचर में शादी होगी. ये तभी पॉसिबल है, जब मुझे सही पार्टनर मिले. हो सकता है कि मैं आगे चलकर अकेले ही बेबी प्लान करूं हो सकता है अकेले न करूं. कम से कम मैं स्ट्रेस फ्री तो हूं. बायोलॉजिकली मैंने अपना काम कर लिया है. '


वर्क फ्रंट पर रिद्धिमा ने बिग बॉस ओटीटी, खतरों के खिलाड़ी 9 जैसे शोज भी किए हैं.


ये भी पढ़ें- Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा को मिलेगा श्रुति और अनुज की शादी का कार्ड, यशदीप देगा अनु को ये सरप्राइज